दिव्य अयोध्या- भव्य राममंदिर
-अजय विद्युत
पांच सौ साल के संघर्ष के बाद सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर राममंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ। बुधवार पांच अगस्त को अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन है। मंदिर निर्माण के लिए नींव की र्इंट रखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं अयोध्या आ रहे हैं। इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने को लेकर सभी भारतीय विभोर हैं। हर मन में एक उत्सुकता यह भी थी कि बनने के बाद कैसा दिखेगा भगवान श्रीराम का मंदिर। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के एक दिन पहले राम मंदिर की प्रस्तावित तस्वीरें जारी की हैं। बनने के बाद अयोध्या का राम मंदिर कुछ ऐसा ही दिखेगा।
एक लोकप्रिय भजन है ‘पार न लगोगे श्रीराम के बिना, राम न मिलेंगे हनुमान के बिना।’अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि भगवान हनुमान के आशीर्वाद के बिना भगवान राम के कोई काम शुरू नहीं होते। ऐसे में पीएम मोदी अपने तीन घंटे के कार्यक्रम में पहले भगवान हनुमान की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेंगे और फिर भूमि पूजन के लिए जाएंगे।
पीएम भूमि पूजन में मंदिर निर्माण के लिए 40 किलो की चांदी की ईंट आधारशिला के रूप में रखेंगे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें अलग-अलग आध्यात्मिक परंपराओं के 135 संत शामिल हैं। मंच पर प्रधानमंत्री के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास मौजूद रहेंगे। चंपत राय ने कहा है कि ओरिजनल ड्राइंग के आधार पर ही मंदिर निर्माण होगा। जो पत्थर कार्यशाला में तराशकर रखे गए हैं, वे सबसे पहले लगेंगे।
अवध के गांवों में ना सिर्फ मंदिरों, बल्कि घरों और चौपालों पर भी राम और अयोध्या का गुणगान करते भजनों की गूंज सुनाई दे रही है। कहीं ‘जय जय गगन धुन छायी हो, राम आये अवध में’ तो कहीं ‘’राम लखन जब आये नगर में हो, पूछन लागीं सब नारी, सीता राम से भजौ’ भक्ति, उल्लास और उत्साह के साथ गाये जा रहे हैं। अयोध्या की गलियों और गांवों से गुजरते वक्त हर घर में भक्ति संगीत की अविरल धारा बह रही है।
ये भी पढ़ें: