इजराइल के आठ बच्चे और पांच महिलाएं शामिल
Israel has announced the names of 13 Israeli citizens who have been released from Hamas captivity today, whose names are given below:-
1- Doron Katz-Asher (34 years old)
2- Raz Ashar (4 years)
3- Aviv Asher (2 years)
4- Daniel Aloni (45 years)
5- Amelia Aloni (5 years)
6-… https://t.co/zbfkqksUYs— Fansbook (@fansbook66) November 24, 2023
चार थाई नागरिक भी रिहा
स्थानीय अखबार द टाइम्स ऑफ इजराइल ने देश के अधिकारियों के हवाले से इसका ब्यौरा जारी करते हुए कहा है कि इजराइल को आज (रविवार) रिहा किए जाने वाले बंधकों के की सूची मिल गई है। उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही हमास ने दूसरे दिन चार थाई नागरिकों को भी रिहा कर दिया। अभी भी हमास की कैद में 195 लोग हैं।’
39 फिलिस्तीनी कैदियों की हुई रिहाई
अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार इजराइली अधिकारियों ने रविवार सुबह कहा कि हमास ने फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले इजराइली और विदेशी बंधकों के दूसरे समूह को रिहा कर दिया। हमास ने इन लोगों को रिहा करने में दिए गए समय में एक घंटे की देरी की। इससे यह आशंका बढ़ गई थी कि गाजा में संघर्ष विराम पूरी तरह से टूट सकता है। इजराइल के जेल अधिकारियों ने कहा है कि रविवार तड़के 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया गया। शुक्रवार को भी ऐसी ही अदला-बदली हुई थी।
Qatar confirms release of 13 Israeli citizens, 10 Thais and one Filipino; 39 women and children freed from Israeli jails. Red Cross confirms first hostages have been released from Gaza; Qatar’s says women and children freed from Israeli prisons https://t.co/UecN6hOb0v
— •spooky•girl•cassiopeia•™ (@sadgirlcassi) November 24, 2023
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने दूसरे दिन बंधकों की रिहाई में हुई देरी के लिए हमास के हवाले से कहा है कि ऐसा इजराइल के समझौते के कुछ हिस्सों से मुकरने के कारण हुआ। हमास ने कहा कि इजराइल ने उत्तरी गाजा तक पर्याप्त सहायता नहीं पहुंचने दी। साथ ही शर्तों के अनुसार फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा नहीं किया। इस पर इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा है कि हमास का दावा गलत है। संघर्ष विराम की शर्तों का पूरा पालन हो रहा है। राफा क्रॉसिंग खुली हुई है। मानवीय सहायता वाले 200 ट्रक गाजा पहुंचे हैं। (एएमएपी)