लोकसभा में हंगामा करने वाले 33 सांसदों को सोमवार को निलंबित कर दिया गया है। इन सभी लोगों को शीत सत्र की कार्यवाही में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं होगी। सस्पेंड किए गए सांसदों में कांग्रेस के सदन में नेता अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं। बीते सप्ताह भी 14 सांसदों को निलंबित किया गया था। इस तरह अब तक कुल 47 सांसदों पर ऐक्शन लिया गया है।
33 MPs including Adhir Ranjan Chaudhary suspended from Lok Sabha#WinterParliamentSession #ParliamentSession pic.twitter.com/Q3hPmIln1o
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) December 18, 2023
क्या बोले अधीर रंजन चौधरी ?
निलंबन को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘मेरे समेत सभी नेताओं को सस्पेंड किया गया है। हम यह मांग कर रहे थे कि उन सांसदों का निलंबन वापस लिया जाए, जिनके खिलाफ ऐक्शन लिया गया है।’ उन्होंने कहा कि हमारी मांग थी कि गृह मंत्री सदन में आकर लोकसभा में हुई सुरक्षा चूक को लेकर बयान जारी करें। वह हर दिन टीवी पर बोलते हैं। थोड़ा सा संसद में भी बोल सकते हैं कि सरकार ने सुरक्षा के मामले में अब तक क्या किया है। इस सरकार ने हद पार कर दी है। हम तो चर्चा ही चाहते हैं।’
हम अपनी आवाज उठाते रहेंगे : अब्दुल खालिक
स्पीकर के पोडियम पर चढ़ गए थे सांसद
संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी के प्रस्ताव पर जिन सांसदों को निलंबित किया गया है, उनमें के. जयकुमार, विजय वसंथ, अब्दुल खालिक शामिल हैं। इन लोगों पर आरोप है कि ये नारे लगाने के लिए स्पीकर के पोडियम पर चढ़ गए थे। इनके अलावा डीएमके टीआर बालू, दयानिधि मारन और टीएमसी के सौगत रॉय पर भी ऐक्शन हुआ है।
इन सांसदों को किया गया निलंबित
1. कल्याण बनर्जी, टीएमसी
2. ए. राजा, डीएमके
3. दयानिधि मारन, डीएमके
4. अपरूपा पोद्दार, टीएमसी
5. प्रसून बनर्जी, टीएमसी
6. ई.टी. मोहम्मद बशीर, मुस्लिम लीग
7. गणेशन सेल्वम, डीएमके
8. सीएन अन्नादुरई, डीएमके
9. अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस
10. टी. सुमति, डीएमके
11. कणि के. नवास, मुस्लिम लीग
12. कलानिधि वीरास्वामी, डीएमके
13. एनके प्रेमचंदन, आरएसपी
14. सौगत रॉय, टीएमसी
15. शताब्दी रॉय, टीएमसी
16. असित कुमार मल, टीएमसी
17. कौशलेंद्र कुमार, जेडीयू
18. ऐंटो एंटनी, कांग्रेस
19. एस. एस. पलानिमनिक्कम, डीएमके
20. प्रतिमा मंडल, टीएमसी
21. काकोली घोष, टीएमसी
22. के. मुरलीधरण, कांग्रेस
23. सुनील मंडल, टीएमसी
24. रामलिंगम सेल्लापेरूमल, डीएमके
25. के. सुरेश, कांग्रेस
26. अमर सिंह, कांग्रेस
27. राजमोहन उन्नीथन, कांग्रेस
28. एस. तिरुनवुक्करसर, कांग्रेस
29. टीआर बालू, डीएमके
30. गौरव गोगोई, कांग्रेस
31. विजयकुमार वसंथ, कांग्रेस
32. डॉ. के. जयकुमार, कांग्रेस
33. अब्दुल खालिक, कांग्रेस