निफ्टी पहली बार 23,500 के पार।
आपका अख़बार ब्यूरो।
और एनएसई का निफ्टी पहली बार 23,570.80 पर खुला है. ये इसका रिकॉर्ड ओपनिंग लेवल के साथ लाइफटाइम हाई भी है।
लगातार तीन दिन बंद रहने के बाद आज मंगलवार को खुले भारतीय शेयर बाजार ने बेहद शानदार ओपनिंग की है। एबीपी न्यूज़ की खबर के अनुसार सेंसेक्स ने ऑलटाइम हाई पर शुरुआत की है और ये 77,235 की नई ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुला है। एनएसई का निफ्टी पहली बार 23,570 पर खुला है और ये इसका रिकॉर्ड ओपनिंग लेवल के साथ लाइफटाइम हाई भी है। इस तरह निफ्टी पहली बार 23500 के लेवल को पार कर गया है।
आइए जानते हैं कितनी बढ़त के साथ खुला बाजार। घरेलू शेयर बाजार नए शिखर पर आ गया है। बीएसई का सेंसेक्स 242.54 अंकों या 0.32 फीसदी की उछाल के साथ 77,235.31 पर ओपन हुआ है और एनएसई का निफ्टी 105.20 अंकों या 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 23,570.80 पर खुला है.
सातवें आसमान पर जा पहुंचा बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन। बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगातार नए-नए रिकॉर्ड लेवल पर जा रहा है और इसमें 437.22 लाख करोड़ रुपये का लेवल आ चुका है। ये इसका रिकॉर्ड हाई है। अमेरिकी डॉलर में देखें तो बीएसई एमकैप 5.23 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है। बीएसई में इस समय 3419 शेयरों में कारोबार हो रहा है जिसमें से 2106 शेयरों में तेजी देखी जा रही है। 1168 शेयरों में गिरावट है जबकि 145 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं। 194 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 67 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा है।
शेयर बाजार में मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर देखने को मिले हैं। एबीपी न्यूज़ की खबर में कहा गया है कि भारतीय शेयर बाजार में आज मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड हाई लेवल पर आया है और ये कारनामा लगातार जारी है। ये पहली बार 55,400 के ऊपर निकल गया है और मिडकैप शेयरों का बुल रन जारी है।
शेयर मार्किट में बैंक निफ्टी अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला है। बैंक निफ्टी की शानदार उछाल जारी है और ये आज 50,194.35 पर खुला है जबकि इसमें 50,204.75 तक के ऊपरी लेवल देखे गए हैं। बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और केवल 2 शेयर ऐसे हैं जो गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स के शेयरों का अपडेट
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 5 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। एमएंडएम 2.80 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर बना हुआ है और विप्रो 2.36 फीसदी ऊपर है। टाइटन 2.08 फीसदी, पावरग्रिड 1.31 फीसदी और एसबीआई 1.19 फीसदी चढ़े हैं। गिरने वाले शेयरों में मारुति 1.86 फीसदी गिरकर टॉप लूजर बना हुआ है जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट 0.52 फीसदी नीचे है। एशियन पेंट्स के स्टॉक 0.17 फीसदी तो कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 0.12 फीसदी फिसले हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज भी आज गिरने वाले शेयरों में शामिल है और 0.12 फीसदी कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है।