वर्ष 2022 में भारत के शेयर बाजार का रहा अच्छा प्रदर्शन।
अदाणी ग्रुप के शेयरों ने कराया मुनाफा, टेक्नोलॉजी सेक्टर के शेयरों में दिखी गिरावट
वर्ष 2022 में इक्विटी मार्केट को जिन शेयरों के कारण सबसे अधिक मजबूती हासिल हुई उनमें भारतीय अरबपति गौतम अदाणी की कंपनियों का खासा योगदान रहा। बैंकिंग सेक्टर के शेयरों ने भी ऋणों की मांग में उछाल के कारण बाजार की हरियाली को बनाए रखने में अहम योगदान दिया। साल 2022 टेक्नोलॉजी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दिखी। कुछ आईटी कंपनियों के शेयरों ने आईपीओ के बाद बाजार को बड़े पैमाने पर निराश किया। सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता आईटी कंपनियां भी वैश्विक बाजार में मांग घटने की आशंका के कारण फिसलते नजर आए।
घरेलू शेयर बाजार में बढ़त के बावजूद वैश्विक स्तर पर बाजार का दृष्टिकोण अस्पष्ट
इस वर्ष भारतीय शेयर बाजार में ठीक-ठाक प्रदर्शन के बावजूद वैश्विक स्तर पर इक्विटी मार्केट पर दृष्टिकोण अस्पष्ट है। गोल्डमैन सैक्स ग्रुप की ओर से चीन और दक्षिण कोरिया के बाजारों की स्थिति को देखते हुए नए साल में बाजार की गति कम रहने की आशंका जताई है। जेपी मॉर्गन के विश्लेषक संजय मुकीम ने इस महीने एक नोट में लिखा है कि धीमी वैश्विक वृद्धि निकट अवधि में देश की अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ सकती है, भले ही इसका “संरचनात्मक खांका” लॉन्ग टर्म में महत्वपूर्ण और आकर्षण का केंद्र बना रहे।
आइए जानते हैं उन कारकों के बारे में जिन्होंने वर्ष 2022 में भारतीय शेयर बाजार को दुनिया का सबसे बेहतरी प्रदर्शन करने वाला स्टॉक मार्केट बनाने में मदद की।
अदाणी ग्रुप की कंपनियों का बेहतरीन प्रदर्शन
पोर्ट से लेकर ऊर्जा तक के कारोबार में लगी अदाणी ग्रुप की सात लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू में वर्ष 2022 के दौरान दोगुने से अधिक का इजाफा हुआ है। इनमें ऊर्जा जरूरतों की वृद्धि के कारण अदाणी पावर लिमिटेड सबसे अधिक मजबूती हासिल करने वाली कंपनी बनी। वहीं अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेस के शेयर 113 प्रतिशत तक उछले हैं। यह एनएसई निफ्टी 50 में शामिल दूसरी ग्रुप फर्म बन गई है। बीते 12 महीने की कीमतों के आधार पर ग्रुप की ज्वाइंट वेंचर में चलने वाली कंज्यूमर फुड बिजनेस कंपनी अदाणी विल्मर लिमिटेड के शेयरों के लिए भी एनालिस्ट्स का रुख सकारात्मक है। कंपनी शेयरों की कीमतों में भी वर्तमान स्तरों से 24% तक का इजाफा देखने को मिल सकता है। इस कंपनी के शेयरों में अधिक वैल्युएशन की खबरों के बाद निवेशकों की ओर से बिकवाली देखने को मिली थी।
बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में रिकवरी
एसएंडपी बीएसई के बैंकिंग सेक्टर के शेयर वर्ष 2022 में 18% तक उछले। बैंकिंग सेक्टर के शेयरो में यह मजबूती बैड लोन्स के सफल समाधान, खराब ऋणों से निपटने के लिए वैकल्पिक उपाय के तहत बैड बैंक बनाने और ऋण मांगों में सुधार के कारण आई। कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक उदय कोटक ने बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में सुधार को सिंड्रेला मोमेंट करार दिया। हालांकि, मैक्वेरी कैपिटल के एनालिस्ट सुरेश गणपती के अनुसार जमा और क्रेडिट ग्रोथ के बीच बढ़ती दूरी ऐसी चीज है जिस पर अब भी नजर बनाए रखने की जरूरत है। देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक के शेयर इस वर्ष 25% तक मजबूत हुए हैं। जानकारों का अनुमान है कि इसके शेयरों में अगले 12 महीनों इसी गति से वृद्धि दर्ज की जा सकती है। (एएमएपी)