16 जनवरी को होगा डेमो।
72 चुनाव क्षेत्रों के लिए एक साथ हो सकेगा मतदान
चुनाव आयोग के लिए इस नई रिमोट ईवीएम को विकसित करने का काम देश की एक सरकारी कंपनी ने किया है। नई रिमोट ईवीएम की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक जगह पर रखी एक ही मशीन से 72 अलग-अलग चुनाव क्षेत्रों के लिए मतदान कराया जा सकता है। यही वजह है कि इसे मल्टी कॉन्स्टीट्यूएंसी रिमोट ईवीएम भी कहा जा रहा है। गौरतलब है कि मौजूदा सिस्टम में एक ईवीएम सिर्फ एक ही चुनाव क्षेत्र के लिए इस्तेमाल की जाती है।

16 जनवरी को होगा नई तकनीक वाली ईवीएम का डेमो
चुनाव आयोग का कहना है कि यह नई रिमोट ईवीएम देश के उन नागरिकों को ध्यान में रखकर ही विकसित की गई है, जो अपने गृह राज्य से बाहर रहने के कारण चुनावों में भागीदारी नहीं कर पाते हैं। आयोग ने यह भी बताया है कि उसने 16 जनवरी को नई मशीन और तकनीक का प्रदर्शन करने का फैसला किया है, जिसके लिए तमाम राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है। आयोग के मुताबिक उसने रिमोट वोटिंग की इस अवधारणा के बारे में एक कंसेप्ट नोट (concept note) भी जारी किया है, जिस पर राजनीतिक दलों से अपनी राय देने को कहा गया है। आयोग ने राजनीतिक दलों से कहा है कि वे इस नई व्यवस्था को लागू करने से जुड़ी कानूनी, प्रशासनिक और तकनीकी चुनौतियों के बारे में अपना नजरिया पेश करें।
चुनाव में बढ़ेगी लोगों की भागीदारी : मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने पिछले दिनों युवाओं और शहरी मतदाताओं में मतदान के प्रति उदासीनता को दूर करने पर काफी जोर दिया है। और अब रिमोट वोटिंग के लिए यह नई पहल की जा रही है, जो चुनाव में लोगों की भागीदारी को काफी बढ़ा सकती है। (एएमएपी)



