गुलाबी नगरी जयपुर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए तैयार है। देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक नववर्ष मनाने के लिए जयपुर पहुंच रहे हैं। राजधानी जयपुर के आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, हवामहल, जंतर-मंतर सहित सभी पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है। सैलानी पर्यटक स्थलों की खूबसूरती को अपने कैमरों में कैद करते दिख रहे हैं। सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। पर्यटक स्थलों पर राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश जारी किए गए हैं।

ज्यादातर सैलानी आमेर के पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे हैं

आमेर महल अधीक्षक पंकज धीरेंद्र के मुताबिक नए साल का जश्न मनाने के जयपुर शहर पर्यटकों की पसंद है। शहर में रोजाना हजारों की संख्या में देशी-विदेशी सैलानी पहुंच रहे हैं। इनमें ज्यादातर सैलानी आमेर के पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे हैं। इनकी संख्या रोजाना 10 से 12 हजार के बीच हैं। बीते एक सप्ताह में आमेर महल में 73 हजार से अधिक पर्यटकों ने विजिट किया है। सैलानियों की सुविधाओं के लिए आमेर महल प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई है। सुरक्षा के लिए अतिरिक्त होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं। प्राचीन स्मारकों का इतिहास, पुराने किले और पहाड़ और हरियाली देखकर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं।

हवामहल में रोजाना घूमने आ रहे हैं 9 से 10 हजार पर्यटक

हवामहल अधीक्षक सरोजनी चंचलानी के मुताबिक देशी-विदेशी पर्यटकों में नए साल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। हवामहल में रोजाना 9 से 10 हजार पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। एक सप्ताह में हवा महल में 40 हजार से अधिक पर्यटकों ने विजिट किया है। जिनका हवामहल प्रशासन की ओर से विशेष स्वागत किया जा रहा है। हवा महल में विजिट करने पहुंचे सैलानियों ने यहां की कला और संस्कृति की जमकर तारीफ की। पर्यटकों ने कहा कि जयपुर में कला और संस्कृति के साथ इतिहास को संजोए रखा हुआ है। नाहरगढ़ किले में रोजाना 6 से 7 हजार और अल्बर्ट हॉल में रोजाना 5 से 7 हजार पर्यटक विजिट कर रहे हैं।

जंतर मंतर में रोजाना 8 से 9 हजार देशी-विदेशी पर्यटक कर रहे है विजिट

पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक महेंद्र खड़गावत के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों से ज्यादातर सैलानी अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए जयपुर पहुंचे हैं। जयपुर के पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की खचाखच भीड़ नजर आ रही है। जंतर-मंतर की बात की जाए तो जंतर मंतर में रोजाना 8 से 9 हजार पर्यटक पहुंच रहे हैं। पिछले एक एक सप्ताह में 45 हजार से अधिक पर्यटकों ने जंतर मंतर में विजिट किया है।

टूरिज्म सीजन से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी उम्मीदें

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए काफी तादाद में गुलाबी नगरी पहुंचे सैलानियों को देखते हुए जयपुर शहर में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी उम्मीदें हैं। टूरिस्ट गाइड करणी सिंह ने बताया कि काफी लंबे समय बाद टूरिस्ट बढ़ रहा है। काफी अच्छी संख्या में पर्यटक राजधानी जयपुर में घूमने के लिए आ रहे हैं। रोजाना करीब 30 से 35 हजार पर्यटक विजिट कर रहे हैं। सभी लोग नया साल अच्छे से सेलिब्रेट करना चाहते हैं। इस बार के टूरिज्म सीजन से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को काफी उम्मीदें हैं। घरेलू पर्यटक ज्यादा आ रहे हैं।

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पर्यटकों से गुलजार

इधर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भी पर्यटकों से गुलजार हो रहा है। काफी संख्या में पर्यटक नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क भ्रमण करने पहुंच रहे हैं। वन्यजीवों की अठखेलियां और प्राकृतिक जगह ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया। वन्यजीवों के रहन-सहन और खान-पान संबंधित जानकारियां भी पर्यटकों को जानने को मिल रही है। पर्यटकों ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों की अठखेलियों को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं।

जयपुर के सभी रिसोर्ट और होटल्स में बुकिंग फुल

राजधानी जयपुर में काफी संख्या में पहुंचे सैलानी के चलते सभी रिसोर्ट और होटल्स में भी बुकिंग फुल हो चुकी है। कई होटल्स में तो बुकिंग फुल होने की वजह से पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि वर्ष 2022 के अलविदा के साथ ही नए साल 2023 के स्वागत के लिए पिंक सिटी जयपुर की लगभग सभी रिसोर्ट और होटलों में तैयारियां पूरी कर ली गई है। नए साल में पर्यटकों के लिए डांस पार्टी की व्यवस्था की गई है। नए साल को लेकर होटल्स को सजाया जा रहा है ताकि पर्यटक नए साल के स्वागत पर भरपूर एंजॉय कर सकें। (एएमएपी)