
वोट प्रतिशत बढ़ाने पर काफी जोर
भाजपा में मिशन 2024 के लिए अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने पर काफी जोर दिया जा रहा है। जिन राज्यों में पिछले चुनाव में भी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था वहां पार्टी अपनी ताकत को और ज्यादा बढ़ाने की कोशिश करेगी। इसमें सीटों के साथ वोट फीसदी बढ़ाना मुख्य है। जिससे कि किसी भी तरह की विपक्षी चुनौती से निपटा जा सके। पार्टी अपनी कमजोर सीटों पर अलग से अभियान चला रही है। इसके अलावा वह मूल संगठन से इतर विस्तारकों के जरिए अपनी पहुंच और ताकत को और ज्यादा मजबूत करने की कोशिश में है।
फरवरी तक हो जाएंगे बदलाव
सूत्रों के अनुसार, पार्टी विभिन्न राज्यों के संगठन को चाक-चौबंद करने जा रही है। जिन राज्यों में हाल में बदलाव हुए हैं, वहां पर बड़े उलटफेर नहीं होंगे, लेकिन जहां पर स्थितियां बदलाव की जरूरत को महसूस कर रही हैं, वहां पर फरवरी तक इन पर अमल कर लेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल विस्तार के बाद इस दिशा में कुछ फैसले सामने आ सकते हैं। राज्यों के प्रभारियों में भी बदलाव होने की संभावना है। कुछ नए लोगों को जोड़ने के साथ कुछ के दायित्व में बदलाव हो सकते हैं। (एएमएपी)



