उन्होंने कहा कि Su-30MKI भारतीय वायु सेना के स्वदेशी हथियार प्रणाली से लैस सबसे अच्छे और सबसे घातक प्लेटफॉर्म्स में से एक है। भावना कांत ने कहा कि Su-30MKI एक बहुमुखी मल्टीरोल लड़ाकू विमान है जो हवा से जमीन और हवा से हवा, एक साथ दोनों ही तरह के मिशन को अंजाम देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि इस विमान की खासियत ये है कि ये तीव्र और कम, दोनों ही तरह की गति के साथ हमला कर सकता है।
भावना कांत ने कहा कि मल्टीपल रिफ्यूलिंग की वजह से ये लड़ाकू विमान लंबी दूरी के मिशन को अंजाम देने की क्षमता रखता है। उन्होंने आगे कहा कि इस लड़ाकू विमान को आसानी से नवीनतम हथियारों से लैस किया जा सकता है और आसानी से मिशन को अंजाम दिया जा सकता है। एक महिला फाइटर पायलट के तौर पर कैसा महसूस होता है, इस सवाल के जवाब में भावना ने कहा कि विमान को ये नहीं पता होता कि उसे पुरुष उड़ा रहा है या महिला।
उन्होंने कहा कि हमें सम्मानित फोर्स का हिस्सा होने पर गर्व है। गौरतलब है कि तीन महिला फाइटर को भारतीय वायु सेना में तैनात किया था। इनमें अवनी चतुर्वेदी के साथ ही दो और महिलाएं भी थीं। भावना कांत भी उनमें से एक हैं।(एएमएपी)