भारत डिजिटल की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। देश में चाहे मेडिकल हो या एजुकेशन सभी सेक्टर को पूरी तरह से डिजिटल किया जा रहा है। वहीं कोरोना महामारी के बाद से तकनीकी के उपयोग में भारत एक अहम राष्ट्र के रूप में उभरा है। अब दुनिया भर में भारत अपने डिजिटल सामानों को अपनाने के लिए नए कदम उठा रहा है।इसी कड़ी में डिजिटलीकरण को अधिक सक्षम बनाने के लिए इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित हुआ। यह कहना गलत न होगा कि पूरी दुनिया में भारत के डिजिटल व्यवस्था को अपनाने के तरीकों और डिजिटल के अंतर्गत भविष्य में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए भारत में पहली बार इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

इंडिया स्टैक डेवलपर भारत का डिजिटल गवर्नेंस इनोवेशन

इंडिया स्टैक डेवलपर को लेकर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चन्द्रशेखर का कहना है कि इंडिया स्टैक भारत का डिजिटल गवर्नेंस इनोवेशन है। जो दूसरों को अपनाने के लिए हमेशा खुला स्रोत रहेगा। इस मौके पर भारत के डिजिटल पहलुओं की चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि आधार, UPI, डिजिलॉकर, CO – Win, जीईएम ऐसे कई अन्य प्लेटफार्म ने भारत में डिजिटल क्रांति लाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इंडिया स्टैक उन देशों के लिए भी अहम है जो अपने नागरिकों के जीवन में बदलाव लाने के लिए तकनीक का उपयोग करते हैं।

आईएसडीआई है पूरी दुनिया के लिए डिजिटल समाधानों का मल्टी लेयर क्लस्टर

इंडिया स्टैक डेवलपर भारत के साथ पूरी दुनिया के लिए डिजिटल समाधानों का मल्टी लेयर क्लस्टर है। जब कि यह सम्मेलन उद्योग और डेवलपर्स समूह को देश में एक मजबूत स्टार्टअप और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के तरीकों को लेकर चर्चा करने का एक मंच है। साथ ही इससे पूरे विश्व में इंडिया स्टैक उत्पादों के प्रचार को भी बढ़ावा देना है।

बतादें कि पूरी दुनिया में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य भारत ही नही बल्कि वैश्विक स्तर पर डिजिटल को अपनाने और इस क्षेत्र में आने वाली समस्याओं का निपटान करना है। साथ ही भारत के डिजिटल व्यवस्था की जानकारी पूरी दुनिया में पहुंचाना इसका अहम मकसद है। सरकार द्वारा डिजिटल के क्षेत्र में किए जा रहे सभी प्रयासों को वैश्विक स्तर पर ले जाना इस सम्मेलन का लक्ष्य है।

इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन में G20 प्रतिनिधियों ने लिया भाग

इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन में भारत के स्टैक उत्पादों को अन्य देशों में ले जाने पर जोर दिया जा रहा है। इंडिया स्टैक सम्मेलन में G20 देशों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। जबकि डिजिटल भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस सम्मेलन में उद्योग, सरकार, स्टार्टअप और यूनिकॉर्न के साथ शिक्षा से जुड़े 100 डिजिटल नेताओं ने हिस्सा लिया। सम्मेलन के दौरान सभी प्रतिनिधियों ने भारत के डिजिटल पहलुओं को अपनाने पर विचार – विमर्श किया।

उल्‍लेखनीय है कि आज भारत के उभरते डिजिटल तकनीकी की सराहना पूरी दुनिया में हो रही है। वहीं डिजिटल की दिशा में इंडिया स्टैक डेवलपर का यह पहला वार्षिक सम्मेलन एक अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही भारत में निर्मित उत्पादों को पूरे विश्व में डिजिटल तरीके से आगे ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। वहीं अबू धाबी में होने वाली वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2023 में भारत का स्टैक सभी फोकस क्षेत्रों में अहम होगा। (एएमएपी)