सबसे बड़े निवेशक एलआईसी के डूबे 18000 करोड़।
कितना कम हुआ निवेश
डानी समूह के शेयरों में एलआईसी का संयुक्त निवेश गिरकर 27 जनवरी, 2023 को 62,621 करोड़ रुपये पर आ गया। इससे पहले 24 जनवरी, 2023 को 81,268 करोड़ रुपये का निवेश था। इस लिहाज से निवेशकों को 18,647 करोड़ रुपये का नुकसान है। बता दें कि 31 दिसंबर, 2022 तक एलआईसी के पास अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स, अडानी टोटल गैस, अदानी ट्रांसमिशन और अंबुजा सीमेंट्स, एसीसी में 1 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।
एफपीओ में एलआईसी का दांव
अडानी एंटरप्राइजेज के 20 हजार करोड़ रुपये के एफपीओ पर एलआईसी ने 37 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं। इस निवेश के साथ कंपनी में एलआईसी की 4.23% हिस्सेदारी हो गई है। बता दें कि एलआईसी एफपीओ में एंकर निवेशकों में 33 संस्थागत निवेशक शामिल हैं। इसमें अबू धाबी निवेश प्राधिकरण और अल मेहवार कॉमर्शियल जैसे नाम शामिल हैं।
किस शेयर का क्या रहा हाल
बीएसई पर अडानी टोटल गैस के शेयर 20 फीसदी टूटे, अडानी ट्रांसमिशन के 19.99 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी के 19.99 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 18.52 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर 16.03 फीसदी गिरे, अडानी विल्मर के पांच फीसदी और अडानी पॉवर के शेयर में भी पांच फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 17.16 फीसदी टूटे और एसीसी के शेयर में 13.04 फीसदी की गिरावट आई। दो दिन के भीतर, अडानी समूह की कंपनियों का बाजार मूल्यांकन (एमकैप) 4,17,824.79 करोड़ रुपये घट गया है।
अदाणी की संपत्ति घटी, चौथे से सातवें स्थान पर खिसके
भारत के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अदाणी की संपत्ति में बीते दो दिनों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप 5 की सूची से भी बाहर हो गए हैं। फोर्ब्स रियलटाइम बिलेनियर की लिस्ट में वे चौथे स्थान से खिसककर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। फिलहाल उनकी संपत्ति 22.6 अरब डॉलर कम होकर 96.6 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। अदाणी की संपत्ति में यह गिरावट हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सामने आने के बाद दर्ज की गई है। रिपोर्ट में अदाणी समूह के बहीखातों में गड़बड़ी की बात कही गई है।
दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट 215 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं उनकी संपत्ति 170.1 अरब डॉलर है। अमेजन के सह-संस्थापक जेफ बेजोस 122.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ फोर्ब्स के रियलटाइम बिलेनियर इंडेक्स में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। भारत के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी दुनिया के अमीर लोगों की फोर्ब्स लिस्ट में 83.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 10वें नंबर पर हैं।
अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 18.5% तक लुढका, समूह के सभी 10 शेयर फिसले
हिंडनबर्ग की ओर से जारी रिपोर्ट का अदाणी समूह के शेयरों पर प्रतिकूल असर पड़ा। समूह के सभी दस शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। फोर्ब्स के रियलटाइम इंडेक्स के अनुसार समूह के मुखिया गौतम अदाणी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में चौथे स्थान से फिसलकर सातवें नंबर पर आ गए हैं। शुक्रवार को अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 18.5% गिरावट दर्ज की गई और यह 2762.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा अदाणी टोटल गैस के शेयरों में 20% तक की गिरावट दर्ज की गई। अदाणी पावर के शेयर 5%, अदाणी विल्मार के शेयर 5% और एनडीटीवी के शेयर 4.99% की गिरावट दर्ज के साथ लोअर सर्किट लगाकर बंद हुए। (एएमएपी)