कुमार मंगलम सौंप रहे विरासत
बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने अपने उत्तराधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपने का सिलसिला शुरू कर दिया है। पिता आदित्य विक्रम बिड़ला के साल 1995 में निधन के बाद केएम बिड़ला ने महज 28 साल की उम्र में कारोबार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली थी। ग्रुप का चेयरमैन नियुक्त होने के बाद उन्होंने अपनी काबिलियत की दम पर बिजनेस को आसामान की बुलंदियों पर पहुंचाया। अब वे अपने बच्चों को बिजनेस का हिस्सा बनाने के लिए बड़ी जिम्मेदारियां सौंप रहे हैं।
फैशन एंड रिटेल बिजनेस में जिम्मेदारी
विरासत सौंपने के क्रम में सोमवार 30 जनवरी 2023 को कुमार मंगलम बिड़ला की ओर से बड़ी घोषणा की गई। ग्रुप के फैशन एंड रिटेल बिजनेस Aditya Birla Fashion and Retail Ltd में बेटी अनन्याश्री बिरला और बेटे आर्यमान विक्रम बिरला को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में दोनों भाई-बहन नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगे।
देश-विदेश में फैला है कारोबार
बिड़ला समूह का कारोबार भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम देशों में फैला हुआ है। बीते 28 सालों से ग्रुप की कमान संभालते हुए कुमार मंगलम बिड़ला ने एक के बाद एक करीब 40 कंपनियों का अधिग्रहण करते हुए कारोबार का विस्तार किया है। अब उनके बेटे बिजनेस में सक्रिय भूमिका निभाते हुए इस आगे बढ़ाने में योगदान देंगे। Forbe’s Billionaires Index के मुताबिक, केएम बिड़ला की कुल संपत्ति 14.9 अरब डॉलर है।
अनन्या-आर्यमान के बारे में जानें
बात करें कुमार मंगलम बिड़ला की 28 वर्षीय बेटी अनन्याश्री बिड़ला की, तो वे बिजनेस की समझ रखने के साथ ही एक गायिका के तौर पर भी पहचानी जाती हैं। उन्होंने महज 17 साल की उम्र एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी शुरू की और उसे अभी भी संभाल रही हैं। इस कंपनी का नाम ‘स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड’ है। ये ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को छोटे-छोटे कर्ज देने का काम करती है।
क्रिकेट में अपना हांथ आजमा चुके 25 वर्षीय आर्यमान बिड़ला मध्य प्रदेश की 2017-18 रणजी टीम का हिस्सा रहे हैं। लेकिन क्रिकेट में दिलचस्पी के बावजूद वे बिजनेस में अच्छा-खासा अनुभव रखते हैं और कंपनी बोर्ड में शामिल होकर पारिवारिक बिजनेस को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। (एएमएपी)