उन्होंने कहा, ‘(सत्ता के) संतुलन का एक अहम सिद्धांत यह है कि चुनी हुई सरकार, जिसके पास जिम्मेदारी है, जिसे सरकार ने अपने वोट से चुना है। उसके पास अधिकार भी होने चाहिए।’ उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी और अधिकार को अलग नहीं किया जा सकता और अगर ऐसा किया गया, तो सिस्टम नहीं चल पाएगा।
खान ने कहा, ‘अगर अधिकार सेना प्रमुख के पास हैं, लेकिन जिम्मेदारी प्रधानमंत्री के पास, तो मैनेजमेंट सिस्टम काम नहीं कर पाएगा।’ सेना के साथ अपने संबंधों को लेकर पूर्व पीएम ने कहा, ‘(पाकिस्तान में) सेना का मतलब एक शख्स होता है, जो सेना प्रमुख है। ऐसे में सिविलियन गवर्नमेंट के साथ काम करने के संबंध में सेना की पूरी नीति एक व्यक्ति के व्यक्तित्व पर निर्भर करती है।’
पाकिस्तान में कैसे गिरी खान सरकार
बातचीत के दौरान खान ने बताया कि जनरल बाजवा भ्रष्टाचारियों की मदद करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि जब बाजवा ने देश के बेईमान लोगों का पक्ष लिया, तो परेशानियां शुरू हो गईं। उन्होंने दावा किया कि तत्कालीन सेना प्रमुख भ्रष्टाचारियों को इन मामलों से बचाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि पूर्व COAS के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से संबंध हैं और उन्होंने सरकार गिराने की ‘साजिश’ रची।
अमेरिका का किया बचाव
इंटरव्यू के दौरान खान अमेरिका का बचाव करते नजर आए। खास बात है कि सत्ता से बाहर जाने के दौरान उन्होंने अमेरिका पर जमकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा, ‘जो कुछ भी हुआ, अब जब चीजें सामने आ रही हैं, तो वह अमेरिका नहीं था, जिसने पाकिस्तान से (मुझे बाहर करने) के लिए कहा। जो सबूत सामने आए हैं, उनके हिसाब से दुर्भाग्य से जनरल बाजवा ने किसी तरह से अमेरिकियों को यह बता दिया कि मैं अमेरिका विरोधी हूं। इसलिए यह योजना वहां तैयार नहीं हुई, बल्कि यहां से एक्सपोर्ट होकर वहां गई है।’
जांच की मांग उठाई
जानकारी अनुसार, खान ने उनकी सरकार गिराने में पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की भूमिका की सेना द्वारा ”आंतरिक जांच” कराने की मांग की है। खान ने यह मांग बाजवा के कथित ‘कबूलनामे’ के बाद की है। ‘वॉयस ऑफ अमेरिका उर्दू’ के साथ साक्षात्कार में खान ने एक बार फिर कहा, ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएलएन -एन), पीडीएम (पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट) और सत्ता प्रतिष्ठान सब एक तरफ खड़े हैं… इन सब ने मिलकर हमारी सरकार को हटा दिया और जनरल बाजवा ने सरकार गिराने की बात तब स्वीकार की जब उन्होंने एक पत्रकार को अपना बयान दिया कि किन कारणों से सरकार को हटाया गया।’ (एएमएपी)