छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के घर पर पड़ रहे ईडी के छापे के एक दिन बाद देश के कई क्षेत्रों में ईडी, एनआईए और एसआईटी ने छापामार कार्रवाई की। इसको लेकर देश की राजनीति में गरमाहट आ गई है। भाजपा और कांग्रेस में वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है। एक तरफ कांग्रेस इसे अडानी के मुद्दे और हताशा से जोड़ रही है। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचारी हैं। भ्रष्टाचार करोगे तो कार्रवाई होगी।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में सोमवार को कांग्रेस नेताओं के घर ईडी के छापे पड़े थे। कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल, गिरीश देवांगन, विधायक चंद्रदेव राय, कांग्रेस सीनियर प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी, विधायक देवेंद्र यादव और सनी अग्रवाल के घर पर ईडी की रेड मारी। कांग्रेस के सीनियर प्रवक्ता आरपी सिंह को ईडी ने हिरासत में ले लिया है। इस दौरान कांग्रेसियों की और ईडी की जमकर बहस भी हुई।
सीबीआई ने एफसीआई भ्रष्टाचार मामले में पंजाब में 30 स्थानों पर छापे मारे
इसके बाद मंगलवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने व्यापारियों और चावल मिल मालिकों को लाभ पहुंचाने के लिए घटिया अनाज खरीदने वाले भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के सिलसिले में मंगलवार को पंजाब में 30 स्थानों पर छापेमारी शुरू की। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई की टीम ने ‘ऑपरेशन कनक 2’ के तहत सरहिंद, फतेहपुर साहिब और मोंगा सहित पंजाब के कई जिलों में अनाज व्यापारियों, चावल मिल मालिकों और एफसीआई के सेवारत व सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिसरों पर छापे मारे।
एफसीआई में अधिकारियों के एक संगठित समूह से संबंधित प्राथमिकी के सिलसिले में दूसरी बार छापे मारे गए हैं। आरोप है कि इस समूह ने निजी मिल मालिकों द्वारा आपूर्ति किए गए कम गुणवत्ता वाले अनाज और अन्य फायदों पर पर्दा डालते हुए प्रति फसल सीजन एफसीआई गोदामों में उतारे गए प्रति ट्रक पर 1000-4000 रुपये रिश्वत ली। बाद में रिश्वत की राशि को निचले स्तर से लेकर उच्च स्तर के अधिकारियों के बीच वितरित किया गया। प्राथमिकी में पंजाब में एफसीआई के कई डिपो में इस तरह की रिश्वत वसूली का विवरण दिया गया है। उन्होंने कहा कि तकनीकी सहायकों से लेकर कार्यकारी निदेशकों तक के अधिकारी कथित रूप से निजी मिल मालिकों से रिश्वत लेने वाले समूह में शामिल थे।
सीबीआई ने आरोप लगाया है, ”एफसीआई के अधिकारियों द्वारा अनाज के भंडारण के दौरान एफसीआई डिपो में उतारे जाने वाले प्रति ट्रक के आधार पर रिश्वत की राशि एकत्र की जाती थी। इसके बाद यह रिश्वत राशि एफसीआई के विभिन्न अधिकारियों को वितरित की जाती थी।” अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने एफसीआई के कार्यकारी निदेशक सुदीप सिंह, अधिकारियों, चावल मिल मालिकों और बिचौलियों समेत कुल 74 आरोपियों को प्राथमिकी में नामजद किया है, जो कथित रूप से भ्रष्ट आचरण में लिप्त थे। एफसीआई को आउटसोर्स किए गए ‘बेनामी’ गोदामों को चलाने में पंजाब सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है। अधिकारियों ने कहा कि 74 आरोपियों में से 34 सेवारत, तीन सेवानिवृत्त अधिकारी, 17 आम व्यक्ति और 20 संस्थाएं शामिल हैं।
झारखंड में 24 ठिकानों पर ईडी के छापे
वहीं, झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर मंगलवार सुबह से ईडी की छापेमारी चल रही है। मनरेगा घोटाला और आय से अधिक संपत्ति मामले में अशोक नगर, सिरसा, सिवान, जमशेदपुर और दिल्ली समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इससे पहले एसीबी की टीम ने वर्ष 2019 में जमशेदपुर में वीरेंद्र राम के घर में छापेमारी की थी. इस दौरान उनके आवास से दो करोड़ 45 लाख रुपये बरामद किए गये थे. इसी मामले में ईडी चीफ इंजीनियर के ठिकानों पर फिर से छापेमारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम ने पद पर रहते हुए काफी नामी और बेनामी संपत्ति अर्जित की है.जमशेदपुर के शिवगंगा अपार्टमेंट और मानगो के वसुंधरा स्टेट में भी उनका एक-एक फ्लैट है.इसके अलावा जमशेदपुर के ही ग्रीन वाटिका में भी उनके दो डुप्लेक्स हैं.पटना और दिल्ली में भी उनकी कई बेनामी संपत्तियां हैं।
जनवरी 2022 में दिया गया अतिरिक्त प्रभार
गौरतलब है कि वीरेंद्र राम जल संसाधन विभाग के इंजीनियर हैं. लेकिन,राज्य सरकार ने उनकी प्रतिनियुक्ति ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल में की है.जनवरी 2022 में ही राज्य सरकार ने वीरेंद्र राम को अपने कार्यों के अतिरिक्त ग्रामीण कार्य विभाग का भी चीफ इंजीनियर बना दिया था.मतलब यह कि इन्हें ग्रामीण सड़कों के निर्माण की भी जिम्मेदारी दी गयी है। इस दौरान ग्रामीण कार्य विभाग में बड़े पैमाने पर सड़क निर्माण के लिए टेंडर निकाले गये और फाइनल भी हुए. वीरेंद्र राम को चीफ इंजीनियर बनाये जाने पर कई सीनियर इंजीनियर नाराज चल रहे हैं. उनका कहना था कि वे काफी जूनियर हैं और उन्हें चीफ इंजीनियर का पद दे दिया गया. जबकि, उनसे कई वरीय इंजीनियर पथ निर्माण विभाग में कार्यरत हैं.राज्य सरकार से भी वे लगातार इसका विरोध जता रहे हैं।
नार्को आतंकवाद मामले में कश्मीर घाटी के पांच जिलों में एसआईए का छापा
इसी तरह कश्मीर घाटी के पांच जिलों में मंगलवार को राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने रेड की है। एजेंसी की टीमें पांच अलग-अलग जगहों पर स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ पहुंची। बताया जा रहा है कि नार्को टेररिज्म के मामले में ये कार्रवाई की जा रही है। बारामूला, अनंतनाग, पुलवामा, बडगाम और सोपोर जिलों में तलाशी ली जा रही है। इससे पहले सोमवार को आतंकवादी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई में विशेष जांच इकाई (एसआईयू) अवंतीपोरा ने त्राल में दो जगहों पर दबिश दी और दो घरों की तलाशी ली। ये घर संदिग्ध जमशेद अहमद भट निवासी सतुरा त्राल और समीर अहमद मोहन निवासी शायराबाद त्राल के हैं। इस संबंध में थाना त्राल में केस दर्ज है।

अधिकारी के मुताबिक तलाशी के दौरान उचित एसओपी का पालन किया गया और प्रासंगिक जानकारी एकत्र की गई। अधिकारी के अनुसार एसआईयू अवंतीपोरा द्वारा आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि यह तलाशी अन्य आतंकी अपराधों में उनकी संलिप्तता के अधिक सबूत एकत्र करना था। इन छापों को लेकर, खासकर रायपुर में कांग्रेस नेताओं के घर पर पड़े ईडी के छापे ने नए सियासी विवाद को जन्म दिया है। कांग्रेस के नेता इस छापेमारी की कार्रवाई को बीजेपी की साजिश बता रहे हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस के अधिवेशन को बाधित करने और अडानी मामले से ध्यान भटकाने के लिए छत्तीसगढ़ में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने ट्विटर पर कहा, “प्रधानमंत्री के मित्र गौतम अडानी पर शेल कंपनियों के जरिए घपला व अन्य कई गंभीर आरोप लगे, लेकिन क्या आपको कोई भी एजेंसी इसकी जांच करते दिखी?” कांग्रेस अधिवेशन में अड़ंगा डालने और पीएम मोदी और उनके मित्र के बीच की सांठगांठ पर उठ रही आवाजों पर एजेंसियां लगा दी गई हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह महज ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता से और अडानी की सच्चाई खुलने से बीजेपी हताश है और यह छापा ध्यान भटकाने का प्रयास है। उन्होंने दावा किया कि देश सच जानता है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। यह कुछ दिनों के बाद रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन की तैयारियों में लगे साथियों को रोककर हमारे हौसले तोड़ने की कोशिश है लेकिन ऐसा होगा नहीं।
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस के 85वें अधिवेशन से पहले नेताओं पर हुई ईडी की छापेमारी प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति की मिसाल है। छत्तीसगढ़ में हमारी पार्टी पर ईडी की कार्रवाई से हम बेफिक्र हैं। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर फिर से राहुल गांधी के लोकसभा में पूछे गए पीएम मोदी से अडानी मुद्दे को लेकर तीन सवाल उठाए।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि सिर्फ राजनीतिक दलों की बात करें तो 95 फीसदी छापे केवल विपक्ष के नेताओं पर मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से से पूछताछ की गई। अब हमारा अधिवेशन होने वाला है तो छत्तीसगढ़ में छापेमारी शुरू हो गई है। ईडी का मतलब इलीमिनेटिंग डेमोक्रेसी (लोकतंत्र को खत्म कर रही) हो गया है। केंद्र सरकार ने परिभाषाएं और परंपराएं बदल दी हैं।
छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केंद्र पर तीखा हमला बोला है। कहा कि ईडी का छापा पूरी तरह से राजनीति विवाद का नतीजा है। जहां भी चुनाव या महाधिवेशन होता है, वहीं ईडी आती है। पूरे भारत को ये सब पहले से ही पता है। कांग्रेस सीबीआई और ईडी के नाम से नहीं डरेगी। कांग्रेस किसी चीज से डरने या भागने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें कानून पर भरोसा है। कानून के हिसाब से लड़ेंगे। हमे पहले से ही आशंका थी, कि ऐसा हो सकता है। वेणुगोपाल के स्वागत में माना एयरपोर्ट पर मंत्री कवासी लखमा, विधायक विकास उपाध्याय समेत कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
केसी वेणुगोपाल ने रायपुर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि, प्रदेश में चल रही ईडी की कार्रवाई हमें पहले से मालूम था, जब भी कांग्रेस पार्टी कोई बड़ा आयोजन करती है बीजेपी ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करती है, कांग्रेस ईडी और सीबीआई से डरने वाली नहीं है।
बीजेपी का पलटवार
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भाजपा के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कांग्रेस पर कई तरह के सवाल उठाए। रमन सिंह ने कांग्रेस को भ्रष्टाचारी बताते हुए पूछा कि 4 साल भ्रष्टाचार करोगे तो ईडी नहीं आएगी तो क्या भारत रत्न का आमंत्रण आएगा. ईडी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी कार्रवाई लगातार कर रही है. इसमें भाजपा और कांग्रेस की बात कहां से आ गई।(एएमएपी)



