प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चुनावी राज्य नगालैंड और मेघालय के दौरे पर हैं। पीएम सबसे पहले नगालैंड के दीमापुर पहुंचे, जहां उन्होंने रैली को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने नगालैंड की सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाया…दिल्ली से लेकर दिमापुर तक इन्होंने परिवारवाद को ही प्राथमिकता दे रखी थी, लेकिन हमारी सरकार ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए दिल्ली की सरकार की सोच को ही बदल दिया है। कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को एटीएम माना हुआ था… सरकार का पैसा जनता तक नहीं, बल्कि करप्ट पार्टियों की तिजोरी में पहुंचता था। लेकिन हम पूर्वोत्तर के आठ राज्यों को कांग्रेस की तरह एटीएम नहीं बल्कि ‘अष्ट लक्ष्मी’ मानते हैं।

‘पूर्वोत्तर को बांटने की राजनीति को हमने बदला’

पीएम ने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि दिल कि दूरियां भी मिटें और दिल्ली से भी दूरी कम हो। बीते 9 वर्षों में मैं खुद दर्जनों बार यहां आया हूं। नगालैंड को पहली महिला राज्यसभा सांसद देने का अवसर भी एनडीए को मिला है। मोदी ने कहा कि अपने लोगों पर अविश्वास करके देश नहीं चलता… देश चलता है अपने लोगों का सम्मान करके, उनकी समस्याओं का समाधान करके। पहले जहां नॉर्थ-ईस्ट में बांटने की राजनीति चलती थी उसको हमने बदला है।

‘क्षेत्र और धर्म को देख भेदभाव नहीं करते हम’

एनडीए सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र पर आगे बढ़ रही है। हम गरीबों, आदिवासियों और महिलाओं के विकास पर बहुत अधिक फोकस कर रहे हैं और इसीलिए हमारी हर योजना में इन वर्गों को प्राथमिकता दी जा रही है। पिछले साढ़े तीन वर्षों में ही नागालैंड के साढ़े तीन लाख से अधिक परिवारों तक पाइप से पानी पहुंचाया गया है और इसका सबसे अधिक लाभ हमारी आदिवासी महिलाओं को हुआ है।  हम न क्षेत्र को देख भेदभाव करते हैं और न ही धर्म को देख भेदभाव करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा वह नगालैंड की सांस्कृतिक विविधता से शुरू से प्रभावित हैं। आज नगालैंड में विकास और विश्वास की लहर चल रही है। उन्होंने कहा यहां की भाजपा और एनडीपीपी सरकार प्रदेश के लोगों के हित में काम कर रही है। इसलिए उसे इतना समर्थन हासिल है। प्रधानमंत्री ने कहा सरकार नॉर्थ ईस्ट के तेज विकास के लिए संकल्पित है। प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि प्रदेश में फिर भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन की सरकार बनेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा लंबे समय तक कांग्रेस ने नगालैंड की सरकार को दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से चलाया। दिल्ली से लेकर दीमापुर तक परिवारवाद को ही प्राथमिकता दी गई। हमारी सरकार ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए दिल्ली की सरकार की सोच को ही बदल दिया है। कांग्रेस ने नॉर्थ-ईस्ट को एटीएम माना हुआ था। सरकार का पैसा जनता तक नहीं, बल्कि भ्रष्ट पार्टियों की तिजोरी में पहुंचता था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बजट के बाद ‘कृषि और सहकारिता’ पर को वेबिनार को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में हर बजट गांव, गरीब और किसानों का बजट रहा है। सरकार किसानों के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों को सुलभ बनाने की दिशा में काम कर रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह बेबिनार केंद्रीय बजट-2023 में घोषित पहलों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विचारों और सुझावों की तलाश के लिए सरकार द्वारा आयोजित 12 पोस्ट-बजट वेबिनार की शृंखला में से दूसरा है। उन्होंने कहा कि 2014 में कृषि बजट 25,000 करोड़ से कम था। आज यह बढ़कर सवा लाख करोड़ से अधिक हो गया है। नौ साल पहले की तुलना में आज भारत में 3000 से अधिक कृषि स्टार्टअप हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए लगातार विभिन्न फैसले लिए जा रहे हैं ताकि देश ‘आत्मनिर्भर’ बने और आयात में लगने वाला पैसा हमारे किसानों तक पहुंच सके। जब तक कृषि क्षेत्र से जुड़ी चुनौतियों का सफाया नहीं होगा तब तक पूर्ण विकास का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता।

मोटा अनाज की अंतरराष्ट्रीय पहचान भारतीय किसानों के लिए वैश्विक बाजार का द्वार खोल रही है। साथ ही भारत के सहकारी क्षेत्र में एक नई क्रांति हो रही है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि डेयरी और मत्स्य पालन जैसे क्षेत्र जिनमें पहले सहकारी समितियां नहीं थीं, आज किसानों को बहुत लाभ पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम प्रणाम योजना और गोबर्धन योजना से सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और रासायनिक आधारित खेती को कम करने की दिशा में काम कर रही है।

मेघालय मांगे, बीजेपी सरकार: प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने शुक्रवार को मेघालय की राजधानी शिलांग में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चुनावी नारा दिया “मेघालय मांगे, बीजेपी सरकार।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करने से पूर्व रोड शो भी किया। उन्होंने चुनावी सभा में कहा कि राज्य में केन्द्र की तरह ही परिवारवाद हावी रहा है, जिसके चलते विकास यहां से कोसों दूर रहा है। परिवारवादियों ने राज्य को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया है। इसके चलते यहां सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधायें लोगों तक नहीं पहुंच पायी हैं।

विपक्ष कहे- ‘मोदी तेरी क्रब खुदेगी’ और जनता कहे ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा’

प्रधानमंत्री ने विपक्ष की निराशा पर तंज कसा और कहा कि जिन्हें देश ने नकार दिया है, ‘वे कह रहे हैं कि मोदी तेरी क्रब खुदेगी।’ वहीं ऐसे लोगों को नकारते हुए देश की जनता कह रही है ‘मोदी तेरा कमल खिलेगा।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद मेघालय सहित समूचे पूर्वोत्तर की परिस्थितियों में बदलाव आया है। पहले जहां परिवारवादी छोटे-छोटे मुद्दों में राज्य की जनता को उलझाए रखते थे, अब पूर्वोत्तर में कमल खिलने के साथ ही बदलाव होना शुरू हो गया है। इसी का परिणाम है कि राज्य देश की ‘एक्ट इस्ट’ का मजबूत स्तंभ बन गया है। अब राज्य वाणिज्य और पर्यटन का महत्वपूर्ण केन्द्र बन गया है। इसी के चलते राज्य की जनता कह रही है मेघालय मांगे, बीजेपी सरकार।

उन्होंने कहा कि वे मेघालय में प्रतिभा और जीवंत परंपरायें देखते हैं और यहां आशा और विकास का संदेश लेकर आये हैं। भारत सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और मेघालय इसमें एक मजबूत योगदान दे रहा है।(एएमएपी)