अभी कुछ दिनों पहले ही कई प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने लगातार फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी कर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया था। वहीँ, अब नए साल में एक बार फिर बैंकों ने अपने ग्राहकों को खास सेवाओं की पेशकश करना शुरू कर दी है। जिससे उनके ग्राहक लंबे समय तक उनके साथ बने रहे। इसी कड़ी में अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए इस साल में दूसरी बार आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से FD पर ब्याज दरें बढ़ाने को लेकर फैसला लिया।

दरअसल, देश के प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने ब्याज दरों में बढ़त कर दी है। यदि आप भी नए साल में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

बैंक ने दो करोड़ रूपये से पाँच करोड़ रूपये की बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में बढ़त दर्ज की है। बैंक की यह दरें 23 फरवरी, 2023 से प्रभावी हो चुकी हैं।

  • 7 से 14 और 15 से 29 दिन की एफडी पर 4.75%
  • 30 से 45 दिन पर 5.50%
  • 46 से 60 दिन पर 5.75%
  • 61 से 90 दिन पर 6%
  • 91 से 120 दिन और 121 से 150, 151 से 184 दिन पर 6.50%
  • 185 से 210, 211 से 270, 271 से 289 और 290 से एक साल से कम पर 6.65%
  • 1 साल से 389 दिन, 390 से 15 महीने से कम और 15 महीने से 18 महीने से कम की अवधि पर ब्याज दर 7.15%

ब्याज दरें :

  • 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 3%
  • 15 से 29 दिन की एफडी पर 3%
  • 30 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.50%
  • 46 से 60 दिन की एफडी पर 4.50%
  • 61 दिन से 89 दिन की एफडी पर 4.50%
  • 90 दिन से लेकर 6 महीने से कम की एफडी पर 4.50%
  • 6 महीने 1 दिन से लेकर 9 महीने से कम की एफडी पर 5.75%
  • 9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 6%