18% से ज्यादा गिर गए बैंक ऑफ इंडिया के शेयर
बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पिछले 1 महीने में 18.45 पर्सेंट गिर गए हैं। बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 24 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 85.90 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 24 फरवरी 2023 को बीएसई में 70.05 रुपये पर बंद हुए हैं। बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 103.50 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का लो लेवल 40.40 रुपये है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 16% से ज्यादा फिसले
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पिछले एक महीने में 16.7 पर्सेंट गिर गए हैं। यूनियन बैंक के शेयर 24 जनवरी 2023 को बीएसई में 80.55 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 24 फरवरी 2023 को बीएसई में 67.05 रुपये पर बंद हुए हैं। सरकारी बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 96.40 रुपये है। वहीं, बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 33.55 रुपये है।
IOB के शेयरों में 17 पर्सेंट की गिरावट
इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 17 पर्सेंट की गिरावट आई है। इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर 24 जनवरी 2023 को बीएसई पर 29.15 रुपये के स्तर पर थे। सरकारी बैंक के शेयर 24 फरवरी 2023 को बीएसई में 24.20 रुपये पर थे। इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 36.70 रुपये है। वहीं, बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 15.25 रुपये है।
सेंट्रल बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में गिरावट
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में पिछले एक महीने में 16.47 पर्सेंट की गिरावट आई है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 24 जनवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 30.35 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 24 फरवरी 2023 को बीएसई में 25.35 रुपये पर बंद हुए हैं। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 15.6 पर्सेंट की गिरावट आई है। पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर 24 जनवरी 2023 को बीएसई में 30.15 रुपये के स्तर पर थे। बैंक के शेयर 24 फरवरी 2023 को बीएसई में 25.45 रुपये पर बंद हुए हैं।(एएमएपी)