ब्रिटिश सरकार की नीतियों की सोशल मीडिया पर आलोचना करने पर बीबीसी ने अपने फुटबॉल शो से खेल के जाने-माने विशेषज्ञ गैरी लिनेकर को निकाल दिया। ब्रिटेन में वन्य जीवों के खात्मे के कारण बता रहे वन्य जीव विशेषज्ञ सर डेविड एटनबरो की एक डॉक्यूमेंट्री के एपिसोड का प्रसारण ही रुकवा दिया। इसे ‘दिलचस्प’ बताते हुए भारत के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीबीसी से पूछा कि वह यह कैसी पत्रकारिता कर रहा है?

अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘बीबीसी निष्पक्ष व स्वतंत्र पत्रकारिता के ऊंचे दावे करता है, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लिखने पर अपने प्रमुख खेल एंकर को बर्खास्त कर देता है। फर्जी कथानक गढ़ना व नैतिकता भरी पत्रकारिता यह परस्पर विरोधी बातें हैं। जो लोग मनगढ़ंत बातों से द्वेषपूर्ण प्रोपेगेंडा फैलाते हैं, उनसे पत्रकारिता की स्वतंत्रता के लिए खड़े होने की नैतिकता या साहस की अपेक्षा नहीं की जा सकती। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार दोपहर को प्रमुख फुटबॉल शो ‘मैच ऑफ द डे’ के प्रस्तुतकर्ता व पूर्व अंग्रेज फुटबॉलर गैरी लिनेकर को शो प्रस्तुत करने से रोक दिया गया।

कई प्रस्तुतकर्ताओं ने बीबीसी से जुड़ने से किया इनकार

कई प्रस्तुतकर्ताओं ने घोषणा कर दी कि इन हालात में बीबीसी के लिए काम करना उनके लिए उचित नहीं होगा, उन्होंने लिनेकर की वापसी तक बीबीसी से जुड़ने से इनकार कर दिया। शनिवार रात बीबीसी ने सीमित कार्यक्रम प्रसारित करने की बात कहते हुए अपने स्टाफ व दर्शकों से माफी मांगी।

दक्षिणपंथी नाराज न हों, इसलिए डॉक्यूमेंट्री का एपिसोड रोका : वहीं एक अन्य ट्वीट में अनुराग ठाकुर ने कहा, बीबीसी ने यह एपिसोड महज इसलिए रोका क्योंकि इससे ब्रिटेन के दक्षिणपंथी नाराज हो सकते थे। 1 दिन पहले ही बीबीसी ने सर डेविड एटनबोरो की ब्रिटिश वन्यजीवों पर बनी प्रमुख सीरीज ‘वाइल्ड आइल्स’ के एपिसोड का प्रसारण रोक दिया।(एएमएपी)