मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के पहले व्यवस्थाओं का जायजा लेने छिंदवाड़ा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने प्रशासन और पार्टी के पदाधिकारियों की भी नब्ज टटोली। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री के सभास्थल की व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक भी ली। इसमें उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस और कमलनाथ का राजनीतिक अंत भी गढ्ढा खोदकर गाड़ कर पूरा करेंगे।

बीजेपी पदाधिकारियों में भरा जोश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निजी होटल में संगठन की बैठक में कहा कि संकल्प के साथ गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा का ऐतिहासिक दौरा करेंगे ।उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस का राजनीतिक अंत भी गढ्ढा खोदकर गाड़ कर पूरा करेंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि 25 मार्च को छिंदवाड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम आनंद, उत्साह और उल्लास से भरा होगा। बड़ी संख्या में लोग आएंगे। जब अमित भाई जैसे रणनीतिक योद्धा आ रहे हैं तो लक्ष्य प्राप्त करना और भी आसान हो जाएगा। हम संकल्प के साथ अपने अपने वाहनों में अमित शाह के कार्यक्रम  पहुंचेंगे। विजय का विश्वास लेकर कांग्रेस का राजनीतिक अंत करने आएंगे। कमलनाथ का राजनीतिक अंत करने आएंगे। शिवराज ने कार्यकर्ताओ को कांग्रेस और कमलनाथ को गाड़ने का संकल्प दिलाया।उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी के महाविजय अभियान की शुरुआत छिंदवाड़ा से होगी।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन से आनंद उत्सव और उमंग ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचने की अपील की।कोई ढोल बजाए कोई शंख फूके और ऐसा शंख फूकें कि कमलनाथ और कांग्रेस हिल जाए। इसके बाद जब तक जीत नहीं जाएंगे तब तक  चैन की सांस नहीं लेंगे। शिवराज ने कहा इस बार बीजेपी के महाविजय के अभियान का प्रारंभ छिंदवाड़ा से होगा। इससे कमलनाथ का राजनीतिक अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।

कमलनाथ ने ट्वीट कर दिया जवाब

शविराज के इस बयान के बाद कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, ”शिवराज जी,सुना है आपने छिंदवाड़ा में कहा कि आप मेरा अंत करना चाहते हैं।अंत तो एक दिन सबका होना है,कोई अमर होकर नहीं आया है। लेकिन मेरी तो एक ही इच्छा है कि जिस छिंदवाड़ा की पवित्र भूमि की मैं पिछले 44 साल से सेवा कर रहा हूं और जिस मध्य प्रदेश की माटी ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है,उसी की सेवा में अपना जीवन अर्पित कर दूं। मैं आपकी इस दुर्भावना का बुरा नहीं मानता।महात्मा गांधी की कांग्रेस पार्टी ने मुझे यही संस्कार दिए हैं। लेकिन छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है कि खरीद-फरोख्त की सत्ता ने आपको मदांध कर दिया है। विनाश काले,विपरीत बुद्धि।ईश्वर आपको दीर्घायु दे और सद्बुद्धि भी।”(एएमएपी)