शेयरों पर बेस्ड है डील
क्रेडिट सुइस बैंक के अधिग्रहण की डील पूरी तरह इसके शेयरों पर अधारित है। इसके तहत क्रेडिट सुइस बैंक के शेयरधारकों को 22.48 शेयर के बदले UBS का एक शेयर मिलेगा। इसके अलावा स्विट्जरलैंड का सेंट्रल बैंक क्रेडिट सुइस को 108 अरब डॉलर की वित्तीय मदद भी मुहैया कराएगा। दूसरी तरफ दिवालिया हो चुका अमेरिका का सिलिकॉन वैली बैंक भी बिक सकता है। फर्स्ट सिटिजंस बैंकशेयर इंडस्ट्रीज, सिलिकॉन वैली बैंक के अधिग्रहण पर विचार कर रहा है। अमेरिका और यूरोप के बैंकिंग संकट ने ग्लोबल फाइनेंसियल मार्केट को झकझोर दिया था।
स्विस सेंट्रल बैक ने दिया लोन
क्रेडिट सुइस बैंक के सामने उस वक्त वित्तीय संकट सामने खड़ा हो गया, जब ग्रुप के सबसे बड़े निवेशक सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन ने कहा कि वो क्रेडिट सुइस और निवेश नहीं करेंगे। इस घोषणा के बाद यूरोपीय बाजार में बैकिंग शेयरों में ताबड़तोड़ बिकवाली शुरू हो गई। हालांकि, स्थिति को संभालने के लिए स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक ने क्रेडिट सुइस को 54 अरब डॉलर का कर्ज दिया था।
क्यों डूबा सिलिकॉन वैली बैंक?
दूसरी तरफ सिलिकॉन वैली बैंक डूबने के पीछे की वजह ब्याज दरों में बढ़ोतरी को बताया जा रहा है। बीते दिन चीन के सेंट्रल बैंक ने कहा था कि अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने से ये पता चलता है विकसित देशों में ब्याज दरों ने इकोनॉमी को किस कदम प्रभावित किया है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के डिप्टी गवर्नर जुआन चांगनेंग का कहना था कि सिलिकॉन वैली बैंक की कमजोर बैलेंस शीट ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी के प्रति अधिक संवेदनशील बना दिया। इसी वजह से बैंक डूबा।
सिलिकॉन वैली को खरीद सकता है फर्स्ट सिटिजंस
अब खबर आ रही है कि सिलिकॉन वैली बैंक भी बिक सकता है। फर्स्ट सिटिजंस सिलिकॉन वैली बैंक को खरीदने के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं, जबकि कम से कम एक अन्य संभावित खरीदार इसमें रुचि दिखा रहा है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सिलिकॉन वैली बैंक की नीलामी प्रक्रिया में The Raleigh, उत्तरी कैरोलिना स्थित बैंक डेटा रूम तक पहुंच वाले संभावित खरीदारों में से एक है।
फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्प (FDIC) ने अनुरोध किया था कि इच्छुक बैंक 17 मार्च तक SVB और सिग्नेचर बैंक के लिए अपने बिड के प्रस्ताव को बता दें। फर्स्ट सिटिजंस के लिए SVB का अधिग्रहण एक रणनीतिक कदम हो सकता है। क्योंकि बैंक सिलिकॉन वैली के टेक्नोलॉजी सेंटर में अपना विस्तार करना चाहता है। क्योंकि, सिलिकॉन वैली बैंक नए जमाने की टेक कंपनियों और वेंचर कैपिटल के निवेश वाली कंपनियों को फाइनेंसियल सपोर्ट देने वाला अमेरिका का प्रमुख बैंक है। (एएमएपी)