दिवंगत हिंदुत्ववादी विचारक वीडी सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी को वे दस्तावेज प्रस्तुत करने की चुनौती दी, जो ये साबित करते हैं कि उन्होंने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। साथ ही उन्होंने टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।राहुल गांधी ने शनिवार को भाजपा की ओर से विभिन्न मुद्दों पर माफी मांगने की मांग के जवाब में कहा था कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते हैं। लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह टिप्पणी की थी। रंजीत ने राहुल की इन टिप्पणियों को बचकाना करार दिया है। उन्होंने कहा, राजनीति के लिए देशभक्तों के नाम का इस्तेमाल करना निंदनीय है। इसको लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए।

राहुल गांधी: वह गांधी हैं, सावरकर नहीं, वह माफी नहीं मांगेंगे

बता दें कि मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि का दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई है। जिसके बाद जनप्रतिनिधि कानून के प्रावधान के तहत राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई है। इसके बाद जब राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो पत्रकारों ने उनसे माफी मांगने को लेकर सवाल किया था। तब राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा था कि वह गांधी हैं, सावरकर नहीं, वह माफी नहीं मांगेंगे।

उद्धव ठाकरे ने कहा, सावरकर का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त

उद्धव ठाकरे ने मालेगांव में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा- हम वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। सावरकर की निंदा करना राहुल गांधी नहीं छोड़ते हैं, तो गठबंधन तोड़ सकते है। वहीं, राहुल गांधी के बयान पर संजय राउत भी हमलावर हुए। संजय राउत ने कहा कि वह गांधी हैं, लेकिन सावरकर का नाम घसीटने की जरूरत नहीं है. सावरकर हमारी प्रेरणा हैं. हमारी लड़ाई के पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर हैं। (एएमएपी)