राहुल गांधी: वह गांधी हैं, सावरकर नहीं, वह माफी नहीं मांगेंगे
बता दें कि मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि का दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई है। जिसके बाद जनप्रतिनिधि कानून के प्रावधान के तहत राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई है। इसके बाद जब राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो पत्रकारों ने उनसे माफी मांगने को लेकर सवाल किया था। तब राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा था कि वह गांधी हैं, सावरकर नहीं, वह माफी नहीं मांगेंगे।
उद्धव ठाकरे ने कहा, सावरकर का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त
उद्धव ठाकरे ने मालेगांव में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा- हम वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। सावरकर की निंदा करना राहुल गांधी नहीं छोड़ते हैं, तो गठबंधन तोड़ सकते है। वहीं, राहुल गांधी के बयान पर संजय राउत भी हमलावर हुए। संजय राउत ने कहा कि वह गांधी हैं, लेकिन सावरकर का नाम घसीटने की जरूरत नहीं है. सावरकर हमारी प्रेरणा हैं. हमारी लड़ाई के पीछे छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर हैं। (एएमएपी)