देश में कोरोना एक बार फिर विकराल रूप ले रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार सोमवार और कल देशभऱ के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन भी कर रही है। लॉकडाउन के डर से कई राज्यों में मास्क एक बार फिर लौट आए हैं। देश में कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 6.91 प्रतिशत तक बढ़ गई है। देश में कोरोना के अचानक बढ़ते मामलों के पीछे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने तीन वजहें बताई हैं।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस के अचानक बढ़ने के पीछे की तीन प्रमुख वजहें हो सकती हैं। पहला- व्यवहार में ढील, दूसरा-कम परीक्षण दर और तीसरा- वायरस के एक नए वैरिएंट का उभरना। पिछले कुछ समय से टेस्टिंग के दौरान कोरोना के नए-नए वैरिएंट का पता लग रहा है। ये नए वैरिएंट पिछले वाले की तुलना में काफी संक्रामक और घातक हैं। INSACOG ने हाल ही में बताया था कि XBB.1.16 वैरिएंट भारत में अब तक के कुल कोरोना संक्रमण के 38.2 प्रतिशत केसों के लिए जिम्मेदार है।

24 घंटे में 14 मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत ने सोमवार को 5,880 नए कोविड मामलों की सूचना दी, जो रविवार की गिनती 5,357 से थोड़ा अधिक है। इसके साथ, सक्रिय मामले वर्तमान में 6.91 प्रतिशत की दैनिक सकारात्मकता दर के साथ 35,199 पहुंच गई है। 24 घंटे में 14 मौतें भी दर्ज हुईं। मरने वालों की ज्यादा संख्या गुजरात और हिमाचल प्रदेश में है। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में 3,481 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,41,96,318 हो गई है।

मॉक ड्रिल

देश भर के अस्पतालों में कोरोना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सरकार की तरफ से दो दिनी मॉक ड्रिल भी आयोजित की जा रही है। इस बीच, सोमवार को देश भर में सरकारी और निजी अस्पतालों में मॉकड्रिल हुई।

गुजरात में भी हुई मॉकड्रिल

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना मॉकड्रिल के दौरान ऑक्सीजन की उपलब्धता जांची गई। मॉकड्रिल के दौरान एक डमी मरीज को विभिन्न कोरोना अस्पतालों में एंबुलेंस के जरिए भेजा गया। साथ ही कोरोना वार्ड, पीपीई किट पहने डॉक्टर की सतर्कता और ऑक्सीजन की उपलब्धता की जांच की गई। इस तरह कोरोना महामारी के बढ़ने की स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्था की तैयारियों को परखा गया। केंद्र के निर्देश पर यह पूरी कवायद की गई। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ने इस पूरी मॉकड्रिल की निगरानी की।

इन तीन राज्यों ने मास्क किया अनिवार्य

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा, केरल और पुडुचेरी ने मास्क अनिवार्य कर दिया है। हरियाणा सरकार के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है। सरकार ने आम लोगों से अपील की है कि वह कोरोना के रोकथाम के लिए जरूरी नियमों का पालन करें। सरकार ने जिला और पंचायत प्रशासन को इसकी निगरानी करने का आदेश दिया है।

वहीं, केरल सरकार ने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों वाले लोगों के लिए भी मास्क अनिवार्य कर दिया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित करने के बाद कहा कि कोविड से संबंधित मौतें ज्यादातर 60 साल से ऊपर के लोगों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे मधुमेह से पीड़ित लोगों में होती हैं। जॉर्ज ने स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया और कहा कि जल्द ही निजी अस्पतालों की एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा पुडुचेरी प्रशासन ने भी सख्ती शुरू कर दी है। पुडुचेरी प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। एक बयान में प्रशसन ने कहा है कि अस्पतालों, होटलों, रेस्तरां, शराब की दुकानों, आतिथ्य और मनोरंजन क्षेत्रों, सरकारी कार्यालयों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना है। वहीं, यूपी सरकार ने राज्य के सभी हवाईअड्डों पर विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सरकारी आदेश में पॉजिटिव पाए जाने वाले नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने को भी कहा गया है।(एएमएपी)