सूडान की राजधानी खार्तूम में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच शनिवार को शुरू हुई जंग अब भी जारी है। इसमें अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई घायल हैं। इस बीच खबर है कि इस हिंसा की चपेट में आकर एक भारतीय नागरिक की मौत हो चुकी है। खार्तूम में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि एल्बर्ट ऑगेस्टीन नाम का व्यक्ति जो सूडान में डल ग्रुप के साथ काम कर रहा था, उसकी गोली लगने से मौत हो गई।इस घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि खार्तूम में मौजूदा स्थिति काफी चिंताजनक है और भारत इस पर निगरानी रख रहा है। एक भारतीय की मौत पर जयशंकर ने कहा कि वे इसे लेकर काफी दुखी हैं और दूतावास परिवार को सारी मदद मुहैया कराने की कोशिश में है। वहीं, भारतीय दूतावास ने कहा है कि सूडान में डल ग्रुप कंपनी में काम कर रहे एल्बर्ट ऑगेस्टीन को गोली लग गई थी और इससे उनकी मौत हो गई। दूतावास आगे के इंतजाम  के लिए उनके परिवार और चिकित्सा अधिकारियों के साथ संपर्क में है।

भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए जारी की एडवायजरी

इससे पहले सूडान स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को ही भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने और घरों में रहने की सलाह दी। दूतावास ने ट्वीट कर भारतीयों से शांत रहने और अद्यतन जानकारी का इंतजार करने का भी आग्रह किया था।

खार्तूम में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच टकराव

सेना और अर्धसैनिक बलों में तनाव के बीच शनिवार सुबह सूडान की राजधानी खार्तूम में लगातार गोलीबारी होने की आवाज सुनी गई। गोलीबारी की आवाज राजधानी के मध्य क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी शहर बहरी में भी सुनाई दीं।

‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ (आरएसएफ) के रूप में पहचाने जाने वाले अर्धसैनिक बल और सेना के बीच तनाव हाल के महीनों में बढ़ गया है, जिसके चलते देश में लोकतंत्र बहाल करने के लिए राजनीतिक दलों के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थित समझौते पर हस्ताक्षर करने में देरी हो रही है।

शनिवार सुबह जारी एक बयान में आरएसएफ ने आरोप लगाया कि सेना ने दक्षिण खार्तूम स्थित बल के अड्डे पर हमला किया है। बयान में दावा किया गया है कि सेना ने हमले में हल्के एवं भारी हथियारों का इस्तेमाल किया।(एएमएपी)