शारदीय नवरात्रि उत्सव- 24 अक्टूबर- मां महागौरी

श्रीश्री रविशंकर ।

देवी माँ का आठवाँ स्वरूप है- महागौरी।

महागौरी का अर्थ है – वह रूप जो कि सौन्दर्य से भरपूर है, प्रकाशमान है – पूर्ण रूप से सौंदर्य में डूबा हुआ है। प्रकृति के दो छोर या किनारे हैं – एक माँ कालरात्रि जो अति भयावह, प्रलय के समान है, और दूसरा माँ महागौरी जो अति सौन्दर्यवान, देदीप्यमान, शांत है। पूर्णत: करुणामयी, सबको आशीर्वाद देती हुईं। यह वो रूप है, जो सब मनोकामनाओं को पूरा करता है।


 

क्यों हैं देवियों के नौ रूप?

यह भौतिक नहीं, बल्कि लोक से परे आलौकिक रूप है, सूक्ष्म तरह से, सूक्ष्म रूप। इसकी अनुभूति के लिये पहला कदम ध्यान में बैठना है। ध्यान में आप ब्रह्मांड को अनुभव करते हैं। इसीलिये बुद्ध ने कहा है, आप बस देवियों के विषय में बात ही करते हैं, जरा बैठिये और ध्यान करिये। ईश्वर के विषय में न सोचिये। शून्यता में जाईये, अपने भीतर। एक बार आप वहां पहुँच गये, तो अगला कदम वो है, जहां आपको सभी विभिन्न मन्त्र, विभिन्न शक्तियाँ दिखाई देंगी, वो सभी जागृत होंगी।

Chaitra Navratri 2017 : How To Get Blessing Of Maa Mahagauri? - चैत्र  नवरात्र (8वां दिन): पापों का हरण कर हर इच्छा को पूरी करती हैं महागौरी |  Patrika News

बौद्ध मत में भी, वे इन सभी देवियों का पूजन करते हैं। इसलिये, यदि आप ध्यान कर रहे हैं, तो सभी यज्ञ, सभी पूजन अधिक प्रभावी हो जायेंगे। नहीं तो उनका इतना प्रभाव नहीं होगा। यह ऐसे ही है, जैसे कि आप नल तो खोलते हैं, परन्तु गिलास कहीं और रखते हैं, नल के नीचे नहीं। पानी तो आता है, पर आपका गिलास खाली ही रह जाता है। या फिर आप अपने गिलास को उलटा पकड़े रहते हैं। 10 मिनट के बाद भी आप इसे हटायेंगे, तो इसमें पानी नहीं होगा। क्योंकि आपने इसे ठीक प्रकार से नहीं पकड़ा है।

सभी पूजा, ध्यान के साथ शुरू होती हैं, और हजारों वर्षों से इसी परम्परा या प्रथा का अनुसरण किया जाता है। ऐसा पवित्र आत्मा के सभी विविध तत्वों को जागृत करने के लिये, उनका आह्वान करने के लिये किया जाता है। हमारे भीतर एक आत्मा है। उस आत्मा की कई विविधताएँ हैं, जिनके कई नाम, कई सूक्ष्म रूप हैं,और नवरात्रि इन्हीं सब से जुड़ी है। इन सभी तत्वों का इस धरती पर आह्वान, जागरण और पूजन करना- यही नवरात्रि पर्व का ध्येय है।

(लेखक आध्यात्मिक गुरु और द आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक हैं)


ये भी पढ़ें

श्रद्धा से पुकारें, इम्यून सिस्टम पुष्ट करेंगी, हर बिगड़ी बनाएंगी माँ

प्रथमं शैलपुत्री – चेतना का सर्वोच्च स्थान

द्वितीयं ब्रह्मचारिणी- सर्वव्यापक चेतना

तृतीयं चन्द्रघण्टेति- सबको साथ लेकर चलें

कुष्मांडेति चतुर्थकं- प्रत्यक्ष बुद्धिमत्ता का सृष्टि में अनुभव

पंचमं स्कन्दमातेति- बुद्धिमता, ज्ञान की देवी

षष्ठं कात्यायनीति- नकारात्मकता का विनाश, धर्म की स्थापना

सप्तमं कालरात्रीति- माँ का अति भयावह व उग्र रूप

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments