आपका अख़बार।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा 19 अप्रैल से पाटलिपुत्र खेल परिसर में राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में गया के छह खिलाड़ियों का चयन नेशनल कैंप के लिए किया गया है। बता दें कि राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में पूरे बिहार से एक हजार खिलाड़ी शामिल हुए थे, इसमें से मात्र 38 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें छह खिलाड़ी गया जिले के है। अब सभी खिलाड़ियों को 60 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे उनके खेल में और भी निखार आए।

देश के कई वरिष्ठ कोच खिलाड़ियों को टिप्स देंगे। गया जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सह गया जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि गया के लिए यह बड़ी उपलब्धि है, जिसमें छह खिलाड़ियों का चयन नेशनल कैंप के लिए हुआ है। खिलाड़ी एक मई से लेकर 30 जून तक पटना के खेल परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण कैंप में अच्छे-अच्छे कोच द्वारा इन्हें ट्रेनिंग मिलेगी। उन्होंने बताया कि जिन छह खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उसमें देवराज कृष्णा राज का चयन शॉटपुट के लिए, प्रियांशु शर्मा डिस्कस थ्रो, प्रतिज्ञा, समृद्धि शर्मा व अंशिका वर्मा का चयन शॉट पुट के लिए हुआ है। इनके चयन पर जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष मोती करीमी, गया जिला कबड्डी संघ के सचिव आनंद शंकर तिवारी, गया जिला एथलेटिक संघ के कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बधाई दी है।

चार सौ मीटर दौड़ में अनीश ने मारी बाजी
चार सौ मीटर दौड़ में अनीश कुमार प्रथम, सतीश कुमार पासवान द्वितीय, 100 मीटर में बालक हर्ष कुमार प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय, विक्की राज तृतीय, अंडर 23 बालक सौ मीटर में आनंद मोहन प्रथम, सौरभ कुमार द्वितीय, नीतीश कुमार तृतीय, अंडर 20 बालक वर्ग 15 मीटर में अजय यादव प्रथम, अखिलेश कुमार द्वितीय, 15 सौ मीटर में अंडर 23 बालक अक्षय नीतीश प्रथम, धीरज कुमार द्वितीय, विशाल राज तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 800 मीटर में धीरज कुमार प्रथम, विशाल राज द्वितीय, अंडर 20 बालक 800 मीटर में गुलशन कुमार प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय, अंडर 20 बालक तीन हजार मीटर चिंटू कुमार प्रथम रहे।