चुनावी राज्यों में करेंगे आंदोलन
संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने बृज भूषण की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। एसकेएम के संयोजक दर्शनपाल सिंह ने कहा, ‘हमारी मांग है कि बेटियों की गरिमा और इज्जत बचाने के लिए बृज भूषण सिंह को तत्काल अरेस्ट किया जाए।’ यही नहीं इन नेताओं का कहना था कि न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, कर्ज माफी, किसानों को पेंशन, फसल बर्बादी पर बेहतर बीमा योजना के लिए हम अपना आंदोलन फिर से शुरू करेंगे। हमारी मांगों में विद्युत संशोधन बिल को वापस लेना भी शामिल है।

किसान संगठनों ने कहा कि हम सरकारी कॉरपोरेट समर्थक नीति के सख्त खिलाफ हैं। हमने अपना 6 महीने का प्लान तैयार कर लिया है। इसके तहत देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन करेंगे। यही नहीं 26 नवंबर को दिल्ली में एक बड़ी रैली भी की जाएगी। इस दिन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चले आंदोलन की बरसी भी होगी। किसानों ने एक बार फिर से मांग की है कि लखीमपुर खीरी में 4 किसानों के कुचले जाने के मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी पर सवाल उठे थे। कहा गया था कि किसानों को जिस गाड़ी से कुचला गया, वह अजय मिश्रा टेनी की ही थी।
मीडिया पर भड़के पहलवान, बृज भूषण की मदद का आरोप
इस बीच आंदोलनकारी पहलवानों ने मीडिया पर बृज भूषण का समर्थन करने का आरोप लगाया है। इन पहलवानों ने कहा कि मीडिया में बृज भूषण जैसे आदमी को जगह नहीं मिलनी चाहिए। बजरंग पूनिया ने कहा, ‘खिलाड़ियों से ज्यादा तो मीडिया बृजभूषण का समर्थन कर रहा है। आपने उनका क्रिमिनल रिकॉर्ड देखा है। क्या यहां बैठे किसी खिलाड़ी का आपराधिक रिकॉर्ड है?’ गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं।(एएमएपी)



