बजरंग दल से जुड़ा मामला, 10 जुलाई को पेशी।
हिन्दू सुरक्षा परिषद बजरंग दल हिंद के संस्थापक हितेश भारद्वाज ने दावा किया है कि कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना देश विरोधी संगठनों से की और कर्नाटक में सत्ता में आने के बाद बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का भी वादा किया। भारद्वाज ने कहा, ‘जब मैंने पाया कि घोषणापत्र के पेज नंबर 10 पर कांग्रेस ने बजरंग दल की तुलना देशद्रोही संगठनों से की है और चुनाव जीतने पर इसे प्रतिबंधित करने का वादा किया है, तो मैं गुरुवार को अदालत चला गया।’

कोर्ट ने किया तलब
इस मामले में जिला अदालत ने केस को सूचीबद्ध किया है। सिविल जज (सीनियर डिवीजन) रमनदीप कौर की अदालत ने मल्लिकार्जुन खड़गे को 10 जुलाई तक कोर्ट में पेश होने के लिए तलब किया है।
क्या है मामला
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया कि सरकार बनाने की सूरत में वह पीएफआई और बजरंग दल को बैन करेगी। इस मामले ने राज्य में काफी तूल पकड़ा। भाजपा ने कई जगह इस मामले में कांग्रेस को निशाने पर लिया। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभाओं के दौरान कांग्रेस पर बजरंग बली का अपमान करने का आरोप लगाया।(एएमएपी)



