दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और जयपुर में 12 स्थानों पर तलाशी में मिला अहम डिजिटल रिकॉर्ड।

सूत्रों के मुताबिक, विवेक रघुवंशी और नौसेना के पूर्व कमांडर आशीष पाठक को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई का आरोप है कि यह लोग डीआरडीओ की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति के बारे में संवेदनशील जानकारी और सूक्ष्म विवरण एकत्र कर रहे थे। एजेंसी का यह भी आरोप है कि भारतीय सशस्त्र बलों की भविष्य की खरीद योजनाओं का विवरण एकत्र करने से देश की रणनीतिक तैयारियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता था।
एफआईआर में सीबीआई का आरोप है कि रघुवंशी ने मित्र देशों के साथ भारत की रणनीतिक और कूटनीतिक बातचीत के ब्यौरे के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय संचार सूचनाओं की जानकारी जुटाई थी। अगर ये सूचनाएं सामने आतीं, तो इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध खराब हो सकते थे। इन पर रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) और सेना के बारे में कथित रूप से संवेदनशील जानकारी एकत्र करने और उसे विदेश की खुफिया एजेंसियों के साथ साझा करने का आरोप है।(एएमएपी)



