अडानी ग्रुप नेपाल के हाइड्रोपावर सेक्टर में निवेश करने की तैयारी में जुट गया है। अडानी ग्रुप के अधिकारियों ने नेपाल की जलविद्युत कम्पनी प्रवर्तक के साथ नेपाल के जलविद्युत क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर चर्चा की है।पिछले कई महीनों से असहज महसूस कर रहे अडानी ग्रुप ने हाइड्रोजन प्लान्ट और जलविद्युत क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर नेपाल के कई जलविद्युत कम्पनी के अधिकारियों साथ अलग-अलग बैठक की है। विशेष रूप से छोटी जलविद्युत परियोजनाओं में संयुक्त सहयोग की संभावनाएं बहुत अधिक हैं। नेपाली अधिकारियों ने जलविद्युत क्षेत्र में निवेश के लाभों के साथ-साथ विदेशी निवेशकों के लिए प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों पर प्रकाश डाला।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि हाल नेपाल में विदेशी निवेश सम्बन्धी नियम का कुछ ड्राफ्ट तैयार हो रहा है। नेपाल में 42,130 मेगावाट जलविद्युत उत्पन्न करने की क्षमता है, जबकि वर्तमान में इसका केवल एक अंश 1476 मेगावाट उत्पन्न हो रहा है। अडानी ग्रुप के अधिकारियों के मुताबिक जल निकायों की प्रचुरता और प्रति यूनिट उत्पादन की कम लागत को देखते हुए नेपाल के जलविद्युत क्षेत्र में निवेश करना लाभप्रद हो सकता है।

पिछले हफ्ते नेपाल के जलविद्युत क्षेत्र में निवेश के अवसरों पर अडानी ग्रुप के अधिकारी नेपाल में 40 मेगावाट से अधिक जलविद्युत उत्पादन करने वाली कई कंपनियों के बीच निवेश के मुद्दे पर लगातार चर्चा कर रहे हैं। अडानी ग्रुप एशिया का सबसे बड़ा हाइड्रोजन प्लांट नेपाल में लगाकर बिजली पैदा करने की संभावना भी जता रहा है। नेपाल की बिजली उत्पादन क्षमता को देखते हुए अडानी ग्रुप नेपाल की कई बिजली उत्पादन कंपनियों के साथ बैठकें कर रहा है।(एएमएपी)