राजा भोज एयरपोर्ट से 32 बुजुर्ग धार्मिक यात्रा पर रवाना
तीर्थयात्री इंडिगो की उड़ान से प्रयागराज रवाना हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज ने बुजुर्ग महिला तीर्थयात्री कृष्णा चौबे को बोर्डिंग पास देकर औपचारिक रूप से यात्रा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राजा भोज एयरपोर्ट से 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को विमान से धार्मिक यात्रा पर भेजा है। रवानगी से पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को शाल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। चौहान ने कहा- ”भारतीय जनता पार्टी की सरकार का कर्तव्य है कि मनुष्य को हर प्रकार की सुख देने की कोशिश करना है।” धार्मिक हवाई यात्रा के इस प्रथम चरण के शुभारंभ के साथ ही आगामी 19 जुलाई तक 25 जिलों के तीर्थयात्री 25 फ्लाइट्स से प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर धाम की यात्रा करेंगे।
शिवराज ने निभाई श्रवण कुमार की भूमिका
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के गरीब बुजुर्गों के लिए वर्ष 2012 में मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना शुरू कर श्रवण कुमार की भूमिका निभाई थी। योजना में अभी तक 782 विशेष ट्रेनों में सात लाख 82 हजार बुजुर्ग तीर्थयात्रा कर चुके हैं। शिवराज के बुजुर्गों के हित में हाल ही में लिए गए निर्णय से मध्य प्रदेश रविवार को देश का ऐसा पहला राज्य बन गया जो अपने राज्य के बुजुर्गों को हवाई जहाज से जरिए तीर्थयात्रा करा रहा है।
बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहे
यात्रा के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ”एक संकल्प आज पूरा हुआ है,एक सपना आज साकार हुआ है। मेरे माता-पिता समान बुजुर्ग आज हवाई जहाज से तीर्थयात्रा कर रहे हैं। बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहे…।” उन्होंने कहा आज अद्भुत ओर पवित्र दिन है, जब बुजुर्ग साथियों का विमान से सफर करने का सपना पूरा हो रहा है। व्यक्ति आध्यात्मिक शांति चाहता है आज मेरा संकल्प पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मानते हैं कि हवाई चप्पल पहनने वालों को भी हवाई यात्रा का अवसर मिलना चाहिए। यह प्रधानमंत्री के विचारों का सुफल है। हमारे बुजुर्ग पवित्र प्रयागराज जा रहे हैं।
अगला बड़ा कदम
मुख्यमंत्री शिवराज ने उद्बोधन के दौरान ही राज्य की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को आगे के लिए यह निर्देश भी दिए कि अगली बार इस यात्रा पर पति-पत्नी दोनों को भेजने की व्यवस्था करें, क्योंकि भारतीय सनातन संस्कृति में जोड़े का महत्व है और जोड़े के साथ धार्मिक यात्रा करना सफल माना जाता है। साथ ही शिवराज का कहना यह भी रहा- ”राम की कृपा से आप तीर्थों के दर्शन करेंगे और हमें व प्रदेश को आपका आशीर्वाद मिलेगा। जय सियाराम!” अभी एक परिवार से एक ही जाता है। अगली फ्लाइट में दादा भी जाएंगे और दादी भी जाएंगी। आगे अब जोड़े से बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।
वायुयान के और चरण
मुख्यमंत्री चौहान ने वायुयान से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना का लाभ प्रदेश के बुजुर्गों को सहज उपलब्ध कराने के लिए मई से जुलाई माह तक की प्रभावी कार्ययोजना बनाई है। इसका शुभारंभ आज (21 मई) भोपाल से प्रयागराज के लिए इन बुजुर्गों को यात्रा पर भेजकर हुआ है । इसी क्रम में 23 मई को आगर-मालवा जिले के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 25 मई को बैतूल जिले के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 26 मई को देवास के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 3 जून को खण्डवा के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर, 4 जून हरदा के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज, 6 जून को मंदसौर के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी, 8 जून को नर्मदापुरम के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन, 9 जून को नीमच के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा करेंगे।
आगे का हवाई यात्रा शेड्यूल
15 जून को बड़वानी के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर। 16 जून को इंदौर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर। 18 जून दमोह के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज जाएंगे। 19 जून को बुरहानपुर के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर। 19 जून को रतलाम के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी तथा 20 जून को शाजापुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी के लिए रवाना होंगे। इस बुजुर्ग तीर्थ यात्रा के क्रम में 22 जून को सागर के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन। 23 जून को खरगोन के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से वाया कोलकाता गंगासागर और उज्जैन के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी। दो जुलाई को विदिशा के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज। तीन जुलाई को आलीराजपुर के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी। चार जुलाई को राजगढ़ के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन। छह जुलाई को सीहोर के तीर्थ-यात्री भोपाल एयरपोर्ट से वाया आगरा एयरपोर्ट मथुरा-वृंदावन। सात जुलाई को धार के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी जाएंगे । 16 जुलाई को रायसेन के तीर्थयात्री भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज और 19 जुलाई को झाबुआ के तीर्थ-यात्री इंदौर एयरपोर्ट से शिर्डी की यात्रा विमान से करने का अभी शेड्यूल निर्धारित किया गया है।
बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के विमान से पहली बार यात्रा करने के शुभ अवसर पर मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री विश्वास सारंग समेत विधायक रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री कृष्णा गौर, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी, एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी समेत अनेक गणमान्य नागरिक एवं भाजपा नेता उपस्थित रहे ।(एएमएपी)