विनायक राउत ने कहा- 22 विधायक और 9 सांसद शिंदे की शिवसेना से नाराज।
बता दें कि पिछले साल जून महीने में एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बगावत करके आधे से अधिक विधायकों को अपने साथ ले लिया था। उद्धव ठाकरे की सरकार गिराकर बीजेपी से हाथ मिलाया और महाराष्ट्र में नई सरकार बना ली। इतना ही नहीं चुनाव आयोग शिवसेना का चिह्व और नाम शिंदे कैंप को दे चुकी है। लोकसभा में भी शिवसेना के प्रतिनिधि के तौर पर शिंदे कैंप उद्धव गुट पर हावी है। इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के सांसद विनायक राउत ने बड़ा बयान देकर राजनीतिक तल्खी और तेज कर दी है।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद विनायक राउत ने सोमवार को दावा किया कि सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 22 विधायक नाराज हैं और इसे छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं और 13 में से 9 सांसद शिवसेना (यूबीटी) के संपर्क में हैं। राउत ने कहा कि सांसद भी शिंदे सेना से परेशान हैं क्योंकि उनके काम नहीं हो रहे हैं और उनके साथ अवमानना की जा रही है।
घुटन महसूस कर रहे विधायक
राउत का यह दावा शिंदे समूह के सांसद गजानन कीर्तिकर के उस बयान के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एनडीए सरकार का हिस्सा होने के बावजूद भाजपा द्वारा शिवसेना के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। राउत ने यह भी कहा कि राज्य के मंत्री शंभुराजे देसाई ने 15 दिन पहले उद्धव ठाकरे को एक संदेश भेजा था जिसमें बताया गया था कि वे कैसे घुटन महसूस कर रहे हैं?
लड़ाई हुई तेज
उधर, देसाई ने उद्धव को संदेश भेजने से इनकार किया और मांग की कि राउत को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं दो दिन का नोटिस दे रहा हूं। अगर राउत अपना बयान वापस नहीं लेते हैं, तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा।”(एएमएपी)



