फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात 2024 में एनडीए को और मजबूती देने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है। इसके अलावा इस मुलाकात को महाराष्ट्र राज्य की सियासी पहलुओं पर एक बदलाव के रूप में भी देखा जा सकता है। दोनों नेताओं के बीच इस तरह की मुलाकात को लेकर सियासी पंडित अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं। मगर मौजूदा वक्त में जिस तरह का समीकरण और इन मुलाकात की जरूरत सामने आ रही है, वह ये कि लोकसभा में एनडीए की सीटें कैसे बढ़ाई जाए।

भाजपा के अंदर इस नए संगठन को लेकर चर्चाएं जारी हैं और पार्टी के नेताओं का मानना है कि एमएनएस, एनडीए को विपक्षी नेताओं के खिलाफ वातावरण बनाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, राज ठाकरे की मौजूदगी एनडीए को मराठी भाषा और संस्कृति के पक्ष में जोड़कर महाराष्ट्रीय वोटर्स को हासिल करने में सहायता कर सकती है।
यह तथ्य यह साबित करता है कि महाराष्ट्र राज्य की राजनीतिक लड़ाई में एक नया टर्न आया है। भाजपा नेताओं और सलाहकारों के बीच इस मुद्दे पर चर्चाएं जारी हैं और जल्द ही इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा। भाजपा के अंदर उन नेताओं की सहमति को ध्यान में रखते हुए, बीजेपी इस मुद्दे पर एक विचारधारा तैयार करने की कोशिश कर रही है जो महाराष्ट्र राजनीति में एक नया मोड़ हो सकता है।(एएमएपी)



