रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को सुबर 9:30 बजे पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस बहंगा बाजार रेलवे स्टेशन से होकर गुजरी। अधिकारियों ने कहा कि जिस समय वंदे भारत एक्सप्रेस घटनास्थल से होकर गुजरी, उस वक्त रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने सेमी-हाई स्पीड ट्रेन के ड्राइवरों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। रेल मंत्री ने कहा कि प्रभावित रूट के अप और डाउन दोनों ही ट्रैकों पर अब ट्रैफिक पहले की तरह चालू हो गया है।
सबसे पहले रविवार की रात को कोयले से लदी एक मालगाड़ी को गुजारा गया था। यह मालगाड़ी उसी ट्रैक से होकर गुजरी थी, जो हादसे के चलते टूट गया था। हालांकि शुरुआत में इस रूट से ट्रेनों को धीमी गति से ही रवाना किया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रैक टूट गया था और उसकी मरम्मत की गई। ऐसे में एहतियात के तौर पर ट्रेनों को फिलहाल कम स्पीड में ही रवाना किया गया। गौरतलब है कि 2 जून को शाम 7 बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से भिड़ गई थी। इसके बाद यशवंतपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस इस ट्रेन के उन कोचों पर चढ़ गई, जो दूसरी पटरी पर जा गिरे थे।(एएमएपी)