पर्यटन विभाग ने 85.14 लाख रुपये की दी मंजूरी।
बदहाल मंदिर और तालाब को चमकाने के लिए बना बड़ा प्लान
सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति ने बताया कि खंडेह गांव के रामजानकी और शिवमंदिर को पर्यटन विभाग ने तीन साल पहले अपने आधीन ले लिया था। पहली किस्त के रूप में पचास लाख रुपये रिलीज किए गए थे। इसमें पर्यटन विभाग ने बोर्ड और अन्य कार्य कराए। अब मंदिर के आस-पास क्षेत्र को चमकाने और अन्य पर्यटन सम्बन्धी कार्य कराने के लिए 85.14 लाख रुपये की मंजूरी शासन ने दी है। मंदिर के सर्वराकार प्रद्युम दुबे ने बताया कि यह मंदिर ऐतिहासिक है।
एक ही पत्थर का बना नजर आता है रामजानकी मंदिर
रामजानकी मंदिर के प्रमुख सर्वराकार प्रद्युम दुबे उर्फ लालू दुबे ने बताया कि सैकड़ों साल का प्राचीन राम दरबार का मंदिर करीब एक एकड़ जमीन पर बना है। मंदिर के निर्माण में चित्रकूट के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। पत्थरों को इस तरह से मिलाकर सेट किया गया है कि ये एक ही पत्थर में बना नजर आता है। उन्होंने बताया कि राम दरबार मंदिर गांव के तत्कालीन जमींदार चंदीदीन दुबे ने बनवाया था। यहां राम, लक्ष्मण, सीता की बेशकीमती अष्टधातु की मूर्तियां स्थापित हैं। दक्षिणमुखी श्रीहनुमान की भव्य प्रतिमा भी विराजमान है।
मंदिर में चित्रित है सम्पूर्ण रामायण व श्रीकृष्ण की लीलाएं
रामजानकी मंदिर के महंत राकेश बाजपेई ने बताया कि मंदिर के ग्रेनाइट पत्थर पर सम्पूर्ण रामायण और महाभारत के प्रसंग चित्रित है। बताया कि संगमरमर और ग्रेनाइट पत्थरों पर नक्काशी भी बड़ी ही अद्भुत है। मंदिर की नक्काशी कराने के लिए राजस्थान और कर्नाटक से कारीगरों को बुलवाया गया था। महंत ने बताया कि रामजानकी मंदिर का शिवमंदिर भी बड़े क्षेत्रफल में बना है। ये समकालीन मंदिर है। शिवमंदिर में नीलम रत्न का शिवलिंग स्थापित है, जो बड़ा ही अद्भुत है। परिक्रमा मार्ग में श्रीगणेश, मां पार्वती और नंदी की प्रतिमाएं भी विराजमान हैं।(एएमएपी)



