टिकैत बोले- हमारी केवल दो मांग।
सूरजमुखी पर एमएसपी को लेकर किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को कुरुक्षेत्र में महापंचायत के बाद नाराज किसानों ने पीपली में एनएच 44 को बंद कर दिया। यहां पर बड़ी संख्या में किसान जुटे हुए हैं। यहां पर बड़ी संख्या में पुलिस भी तैनात है, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी ऐक्शन नहीं लिया जा रहा है। हालांकि किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि हम हाईवे ब्लॉक नहीं कर रहे हैं। ऐसा करना ठीक नहीं है। हाईवे बंद नहीं किया जाना चाहिए।
किसान नेताओं की दो मांग
हरियाणा में सूरजमुखी पर एमएसपी को लेकर किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर ही सोमवार को कुरुक्षेत्र में महापंचायत चल रही है। महापंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी केवल दो मांगें हैं। जिन किसानों को हिरासत में लिया गया है, उन सभी को छोड़ दिया जाए। इसके अलावा सूरजमुखी के बीजों को तय एमएसपी पर ही खरीदा जाए। गौरतलब है कि छह जून को जब किसान एमएसपी की मांग को लेकर मैदान में उतरे थे तो कुछ किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था। राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि हम सरकार के साथ बातचीत करने के लिए भी तैयार हैं।

सरकार से बातचीत के लिए गठित की गई थी एक विशेष कमेटी
शाहबाद में हुई महापंचायत में पीपली में एमएसपी लाओ- किसान बचाओ महारैली करने का फैसला लिया गया था। इसमें रैली में किसानों को उम्मीद थी कि सरकार उनकी मांगे मान लेगी। इस बैठक के लिए सरकार से बातचीत के लिए एक विशेष कमेटी गठित की गई थी। लेकिन वार्ता सिरे नहीं चढ़ी तो महारैली को बीच में ही छोड़ किसानों ने आज फिर नेशनल हाईवे जाम कर दिया।
भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष समेत कई किसानों पर मुकदमे दर्ज
कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में नेशनल हाईवे पर जाम के दौरान भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष समेत कई किसानों पर मुकदमे दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद शाहबाद में किसानों की महापंचायत बुलाई गई थी, जिसमें उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान व पंजाब के किसान नेताओं ने भाग लिया था।

शाहाबाद में भी किया था नेशनल हाईवे पर जाम
प्रदेश सरकार द्वारा सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद न करने व उसे भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत लाने के चलते किसानों में आक्रोश पनपा था। इसी बात से नाराज किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में नेशनल हाईवे पर जाम गत सप्ताह लगाया था। उस दिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर शाम को ही खुलवा दिया था।
किसानों को जल्द रिहा करे हरियाणा सरकार – टिकैत

रैली में राकेश टिकैत ने कहा था सवाल सिर्फ एक फसल पर एमएसपी का नहीं है। सरकार रेट घोषित करती हैं लेकिन उस पर खरीद नहीं करती। एमएसपी गारंटी कानून होना चाहिए। वहीं, कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को जल्द रिहा करे। जो भी यहां कमेटी फैसला लेगी, संयुक्त किसान मोर्चा उनका साथ देगा।
पुलिस ने वाहनों के रूट किए डायवर्ट
किसानों के दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे जाम करते ही पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किए हैं। अंबाला की तरफ जाने वाहनों के लिए कुरुक्षेत्र सेक्टर 2/3 कट से ब्रह्मसरोवर, केयूके के तृतीय गेट ढाण्ड रोड से नेशनल हाईवे 152 का रूट तय किया है। वहीं यमुनानगर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए उमरी चौंक पुल के नीचे से वाया उमरी, इंद्री, लाडवा-यमुनानगर का रूट तय किया है।(एएमएपी)



