
सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया था कि अब आगे चुनावी मिशन है और नौ महीने बेहद अहम हैं। ऐसे में संगठन व सरकार में हर स्तर पर मिशन 2024 के मद्देनजर ही काफी काम किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय संगठनात्मक बैठकें भी इसका हिस्सा हैं। पूर्वोत्तर क्षेत्र की बैठक गुरुवार को गुवाहाटी में होने जा रही है। इसके बाद दो बैठकें दिल्ली और हैदराबाद में होनी है।
मजबूत क्षेत्रीय दलों पर नजर
मौजूदा बदलावों में भावी मिशन के संकेत भी मिल रहे हैं। इसमें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी ताकत बढ़ाने के साथ नए सहयोगियों के लिए रास्ता बनाए रखा है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पंजाब में नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा से इसके संकेत भी मिल रहे हैं। इन तीनों राज्यों में भाजपा बहुत मजबूत नहीं है।
यहां मजबूत क्षेत्रीय दलों पर भाजपा की नजर है। पंजाब में भाजपा व अकाली दल के बीच लंबा गठबंधन रहा है, जिसमें सिख नेतृत्व पर अकाली दल व गैर सिख नेतृत्व पर भाजपा जोर देती रही है। अब भाजपा ने सुनील जाखड़ को अध्यक्ष बनाकर गैर सिख चेहरे को सामने कर अकाली दल के साथ सहयोग का रास्ता खुला रखा है।
भविष्य के लिए छिपे संदेश
आंध्र प्रदेश में भाजपा ने डी. पुरंदेश्वरी को अध्यक्ष बनाकर साफ कर दिया कि वह तेलुगुदेशम के करीब जाने के बजाए अपनी ताकत तो बढ़ाएगी ही, साथ ही सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी के साथ रिश्तों को खुला रखेगी। तेलंगाना में भी जी. किशन रेड्डी को अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने सत्तारूढ़ बीआरएस को भी भविष्य के लिए संदेश दिया है। मौजूदा अध्यक्ष संजय बंडी को लेकर कुछ दिक्कतें भी आ रही थीं। खास बात यह है कि यह तीनों दल विपक्षी एकता की पटना बैठक में शामिल नहीं हुए थे।(एएमएपी)



