ओम राउत के डायरेक्शन में इस साल रिलीज हुई फिल्‍म “आदिपुरुष” को लेकर दर्शक काफी उत्‍साहित थे। लेकिन यह फिल्म जैसे ही रिलीज हुई और हर जगह विवादों से घिर गई। इस फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ। फिल्म के मेकर ओम राउत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर के ऊपर कई जगह एफआईआर भी हुईं। इस फिल्म को टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आदिपुरुष की वजह से प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज को करीब 25 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स नहीं बिके हैं।

मनोज और टी-सीरीज के बीच खटास

टी-सीरीज के साथ फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर के बहुत ही अच्छे संबंध रहे हैं। इस फिल्म के पहले भी कई हिट सिंगल्स देते आए हैं। आदिपुरुष के नुकसान के चलते अब मनोज और टी-सीरीज के बीच खटास होते नजर आ रही है। दरअसल, फिल्म के विरोध को देखते हुए मनोज ने कुछ इंटव्यूज दिए थे। इसमें उन्होंने अपना बचाव किया था। ऐसा करने में वह सफल भी रहे, लेकिन इससे टी-सीरीज को हिला कर रख दिया।

फिल्म के बिजनेस पर पड़ा मनोज के इंटरव्यूज का असर

फिल्म का विरोध शुरू होते ही मनोज ने टीवी में इंटरव्यूज देने शुरू कर दिए। इन इंटरव्यूज में वह अपना बचाव करते करते कुछ निंदनीय बयान भी दिए। इसके बाद प्रोडक्शन हाउस का मानना है कि अगर मनोज ने ऐसा नहीं किया होता तो फिल्म का कलेक्शन पहले तीन दिनों में काफी बेहतर होता। इसके कारण फिल्म को नुकसान भी नहीं होता। आपको बता दें, आदिपुरुष भारी भरकम बजट में बनी हुई फिल्म है। हालांकि फिल्म का बिजनेस तीसरे दिन से ही गिरने लगा था।

संस्कृति से छेड़छाड़ करने का आरोप

फिल्म को लेकर जहां फैंस में पहले बाहुबली बने प्रभास को श्रीराम और कृति को सीता के रूप में देखने के लिए उत्साह था। वहीं अब फिल्म के आने के बाद दर्शकों के इस उत्साह के गुब्बारे में मानों ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने सुई चुभा दी हो। वहीं लक्ष्मण और हनुमान जी की कास्टिंग को लेकर भी बवाल मच गया है। फिल्म देखने के बाद आदिपुरुष के मेकर्स पर संस्कृति से छेड़छाड़ करने और भावनाओं को आहत करने के आरोप लग रहे हैं। (एएमएपी)