रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के बाद यमुना के जलस्तर में अब लगातार कमी आ रही है। बीते दिनों सड़कों पर आए सैलाब की वजह से बहुत सारी रोड को ट्रैफिक मूवमेंट (यातायात आवागमन) के लिए बंद कर दिया गया था। अब चूंकि पानी कम हो रहा है तो कुछ सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बुलेवार्ड रोड से स्लिप रोड और युधिष्ठिर सेतु से महात्मा गांधी मार्ग से वजीराबाद फ्लाईओवर तक की सड़क अब वाहनों के लिए खोल दी गई है।विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एसएस यादव ने कहा, ‘चंदगीराम अखाड़ा से आईपी कॉलेज तक महात्मा गांधी मार्ग के दोनों रास्ते अब खोल दिए गए हैं। इसी तरह, शांति वन और गीता कॉलोनी को जोड़ने वाली सड़क के दोनों कैरिजवे केवल चार पहिया वाहनों सहित हल्के वाहनों के लिए खोले गए हैं। हालांकि, जलजमाव के कारण शांति वन से राजघाट और आईएसबीटी कश्मीरी गेट की ओर जाने वाली सड़क अब भी बंद है।’ उन्होंने आगे कहा कि जैसे-जैसे यमुना नदी का जलस्तर कम होना शुरू हुआ है, इसका परिणाम सड़कों पर दिखना शुरू हो गया है।

यादव ने कहा, ‘मथुरा रोड से रिंग रोड कैरिजवे तक भैरों मार्ग खोल दिया गया है, जबकि आईटीओ से लक्ष्मीनगर तक विकास मार्ग पर दोनों कैरिजवे खोल दिए गए हैं। इसी तरह, चंदगी राम अखाड़ा से मुकरबा चौक तक का रास्ता भी अब खोल दिया गया है।’ यातायात की आवाजाही के लिए अब भी कुछ सड़कें बंद हैं। इनका विवरण देते हुए, यादव ने कहा कि रिंग रोड-मजनू का टीला-आईएसबीटी-शांति वैन-आईपी फ्लाईओवर से आईपी डिपो तक दोनों कैरिजवे अभी भी बंद हैं।

स्पेशल सीपी ने कहा, ‘रिंग रोड-आईपी डिपो से आईपी फ्लाईओवर से आईएसबीटी कैरिजवे अभी भी वाहन की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित हैं। जबकि सलीम गढ़ बाईपास बंद है। पुराने लोहे के पुल पुस्ता और शमशान घाट के बीच की सड़क अब भी बंद है। लेकिन चूंकि ये सड़कें अब यमुना के घटते जलस्तर के कारण आवागमन योग्य हो रही हैं, इसलिए हम इन सड़कों को एक-एक करके खोल रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि शनिवार शाम तक हम वाहनों की आवाजाही के लिए और अधिक सड़कें खोल सकेंगे।’

एसएस यादव ने यह भी कहा कि लगभग 5,000 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दिल्ली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया था ताकि यातायात को कम किया जा सके और जलजमाव वाले क्षेत्रों में जाम में फंसने की स्थिति में यात्रियों को मार्गदर्शन करने में मदद दी जा सके। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा शनिवार को जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार, सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, रजोकरी बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर, चिल्ला बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, लोनी बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर और भोपुरा बॉर्डर से भारी माल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, आवश्यक वस्तुओं/सेवाओं और राहत सामग्री ले जाने वाले वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है।(एएमएपी)