भारत व नेपाल को जोड़ने वाली जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास अंतरराष्ट्रीय रेल लाइन के एक खंड पर रविवार से ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो गया। भारतीय दूतावास की तरफ से जारी बयान के अनुसार, नेपाल के बुनिया ढांचा व परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला ने इस अंतरराष्ट्रीय रेल लाइन के कुर्था-बिजलपुरा रेलखंड ने ट्रेन सेवा की शुरुआत की।
इस दौरान उन्होंने कहा, यह रेल लाइन दोनों देशों की जानता के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करेगी। इससे नेपाल में व्यापार पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बिजलपुरा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारतीय दूतावास के उप प्रमुख प्रसन्न श्रीवास्तव, मधेश प्रदेश के स्थानीय नेता व सरकारी अधिकारी मौजूद रहे।
यहां से होकार गुजरेगी रेल लाइन
ज्वाला ने कहा कि यह रेल कनेक्टिविटी दोनों देशों के बीच लोगों के बीच संबंधों को जबरदस्त बढ़ावा देगी और नेपाल में व्यापार एवं पर्यटन को बढ़ाएगी। कुर्था-बिजलपुरा लाइन की कुल लंबाई 17.3 किलोमीटर है और इस खंड पर पांच स्टेशन कुर्था, पिपरादी, लोहारपट्टी, सिंग्याही और बिजलपुरा हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह भारत की 783.83 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता के तहत बनाई जा रही 68.7 किलोमीटर लंबी जयनगर-बिजलपुरा-बरदीबास सीमा पार रेल लाइन परियोजना का दूसरा चरण है।
पिछले महीने प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ की भारत यात्रा के दौरान कुर्था-बिजलपुरा रेल खंड नेपाल सरकार को सौंप दिया गया था। जयनगर से कुर्था तक पहले चरण का उद्घाटन पिछले साल अप्रैल में किया गया था और तब से यह चालू है। बिजलपुरा को बर्दीबास से जोड़ने वाले तीसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है।