इंदौर में तीन दिवसीय जी-20 समिट शुरू, पहले दिन तीन सत्रों में हुई चर्चा।
ऐतिहासिक पर्यटन नगरी मांडू के प्राचीन किले और अप्रतिम नैसर्गिक सौंदर्य देख जी-20 देशों के मेहमान अभिभूत नजर आए। प्रकृति ने भी अतिथियों का दिल खोलकर स्वागत किया। बारिश का मौसम और मांडू में पर्यटन के तालमेल की बात ही अलग है। खुशनुमा मौसम और घने कोहरे के बीच जी-20 के डेलीगेट्स ने जब इस मौसम में यहां के ऐतिहासिक जहाज महल को निहारा तो कह उठे एक्सीलेंट।
दरअसल, बुधवार को इंदौर में शुरू हुई जी-20 समिट में शामिल होने के बाद शाम को विदेशी मेहमानों को मांडू का भ्रमण कराया गया। लगभग तीन घंटे मांडू में बिताने के बाद गाला डिनर कर देर रात सभी अतिथि इंदौर की ओर रवाना हो गए। सुरक्षा के कड़े देखने को मिले यहां परंपरागत तरीके से अतिथियों का स्वागत किया गया।

जहाज महल के बाहर भगोरिया नर्तक दल ने आकर्षक प्रस्तुति दी। जब अतिथि मांडू पहुंचे तो मांदल की थाप और बांसुरी की धुन पर रंग बिरंगी आकर्षक पोशाक पहने नर्तक दल के सदस्यों के साथ विदेशी मेहमान भी नृत्य करने से अपने आप को रोक नहीं सके। उन्होंने भगोरिया नर्तक के साथ जमकर समा बांधा।
जहाज महल में भ्रमण के दौरान टूरिस्ट गाइडो ने मांडू से जुड़े कई रोचक तथ्य से मेहमानों को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने महल की मरम्मत में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के विषय में पूछा और उत्सुकतावश कई सवाल भी किए। उन्होंने कहा कि यहां के शताब्दियों पूर्व बने महल वाकई में अनोखे और अजब तकनीक के हैं। इन्हें देखकर भारत की प्राचीन समृद्धता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
दोपहर में तेज बारिश होने के बाद यहां मौसम खुशनुमा हो गया था। मौसम में ठंडक घुल गई थी और कोहरा भी धीरे-धीरे छाने लगा था। इस बीच जमी पर उतरते के बादलों के साथ जहाज महल पर हुई आकर्षक रोशनी का नजारा देखते ही बन रहा था। इन्हें देखकर अतिथि मंत्रमुग्ध और अभिभूत नजर आए।

यहां पर्यटन विकास निगम की होटल मालवा रिसोर्ट में जी-20 के अति विशिष्ट अतिथियों का गाला डिनर हुआ।यहां विभिन्न देशों के प्रसिद्ध व्यंजन के साथ मालवा निमाड़ और आदिवासी अंचल में प्रचलित व्यंजनों को भी अतिथियों को परोसा गया जिनका स्वाद चख अतिथियों ने तारीफ की।
गौरतलब है कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में श्रम और रोजगार विषय पर मंथन करने के लिए 40 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि जुटे हैं। यहां बुधवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई जी-20 समूह के वर्किंग ग्रुप की चौथी बैठक शुरू हुई, जिसमें तीन अलग-अलग सत्रों में मंत्री समूह के लिए पेश होने वाले ड्राफ्ट पर चर्चा हुई। श्रम दक्षता, पलायन, नवीन रोजगार, सामाजिक सुरक्षा, श्रमिकों के लिए सरकारी योजना जैसे विभिन्य विषयों पर प्रतिनिधियों ने चर्चा की और अलग-अलग देशों में श्रम और रोजगार की नीतियों की खूबियों के बारे में भी बताया गया।

इससे पहले जी-20 समूह के वर्किंग ग्रुप तीन बैठकें जोधपुर, गुहावटी और जिनेवा में हो चुकी हैं। इस चौथी और अंतिम बैठक में शामिल हुए प्रतिनिधियों के लिए पहले योग सत्र रखा गया। पहले दूसरे सत्र में ग्रुप डिस्कशन हुआ। आयोजन स्थल पर आए मेहमानों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया। दोपहर के तीसरे सत्र में शामिल होने के बाद शाम को मेहमानों को मांडू में भ्रमण के लिए ले जाया गया। जी-20 के डेलीगेट्स ने यहां के ऐतिहासिक जहाज महल का भ्रमण किया। यहां उन्होंने लाइट व साउंड शो देखकर मांडू के शताब्दियों पुराने इतिहास को जाना। साथ ही उन्होंने भगोरिया नृत्य का भी लुफ्त उठाया। मांडू में जहाज महल को इसके लिए खास तौर पर सजाया गया था।
जी 20 समिट में तुर्की, यूएएस, नीदरलैंड, रूस, ब्राजील, स्पेन, जर्मनी, इजिप्ट, चीन, फ्रांस, सिंगापुर सहित अन्य देशों के प्रतिनिधि भाग लेने के लिए इंदौर आए हैं। अतिथि देवो भव की परंपरा को निभाते हुए इंदौर प्रशासन ने शहर को दुल्हन की तरह सजाया है। एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर, लव कुश चौराहा, बापट चौराहा, कन्वेंशन सेंटर एवं आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा हो मानो इंदौर नगरी दुल्हन की तरह सज गई हो।(एएमएपी)



