डिप्टी सीएम ने दी जानकारी
एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आरएडीपीएल एयरपोर्ट का रखरखाव नहीं कर रहा है और वैधानिक बकाया का भुगतान भी नहीं किया जा सका है।” देवेंद्र फडणवीस ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए यह घोषणा की। इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि नवी मुंबई एयरपोर्ट अगले साल चालू हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया कि नवी मुंबई एयरपोर्ट अगले साल काम करना शुरू कर देगा। नांदेड़, लातूर एयरपोर्ट का काम रुका हुआ है। जिस कंपनी को काम दिया गया था, उसने बकाया भुगतान नहीं किया है। कानूनी राय ली जाएगी और हम इस काम में तेजी लाएंगे।
कर्ज संकट से जूझ रहे अनिल अंबानी
रिलायंस ग्रुप के मुखिया अनिल अंबानी लंबे समय से कर्ज संकट से जूझ रहे हैं। अनिल अंबानी की कई बड़ी कंपनियां दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही हैं। इस वजह से ग्रुप के सभी कंपनियों के शेयर भी पस्त हो चुके हैं। हाल ही में अनिल अंबानी से विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की थी।(एएमएपी)