दुर्गा मंदिर के भीतर 5-6 मूर्तियों को तोड़ा
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी खलील मिया का कुछ स्थानीय लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। यह झगड़ा किस बात को लेकर हुआ, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। कहा जा रहा है कि वह इतना बौखला गया था कि उसने दुर्गा मंदिर के भीतर 5-6 मूर्तियों को तोड़ डाला। जगदीश दास ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और त्वरित सुनवाई अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है। अधिकारियों ने इस केस में गहन जांच का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों से यह सुनिश्चित किया गया कि आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तान में डकैतों ने हिंदू मंदिर पर दागा रॉकेट
वहीं, पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में डकैतों के एक गिरोह ने बीते रविवार को हिंदू मंदिर पर रॉकेट लांचर से हमला कर दिया था। हमलावरों ने सिंध प्रांत के काशमोर इलाके में स्थानीय हिंदू समुदाय द्वारा निर्मित छोटे मंदिर और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के सदस्यों के आसपास के घरों पर हमला किया। हमलावरों ने मंदिर पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके बाद काशमोर-कंधकोट के एसएसपी इरफान सैम्मो के नेतृत्व में पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावरों ने मंदिर पर रॉकेट दागे जो हमले के दौरान बंद था। उन्होंने कहा कि मंदिर बागड़ी समुदाय की ओर से आयोजित धार्मिक सेवा के लिए हर साल खुलता है। हमले में 8-9 बंदूकधारी शामिल थे। बागड़ी समुदाय के सदस्य डॉ. सुरेश ने कहा कि डकैतों द्वारा दागे गए रॉकेट में विस्फोट नहीं हुआ जिससे जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।(एएमएपी)