यूपी में क्रिटिकल केयर ब्लाक, डिस्टिक हेल्थ और हेल्थ यूनिट का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री।
मनसुख मांडविया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही उत्तर प्रदेश में क्रिटिकल केयर ब्लाक, डिस्टिक हेल्थ और ब्लाक लेवल हेल्थ यूनिट का शिलान्यास करेंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यूपी बड़ा राज्य है। राज्य में नैनो यूरिया का प्रचार हो रहा है। फर्टीलाईजसर का उपयोग कम हो। ताकि हमारी मिट्टी की सेहत बनी रही। केमिकल फर्टीलाइजर के ज्यादा उपयोग से उत्पादन में कमी आती है। उन्होंने कहा कि किसान नैनो यूरिया का उपयोग करें। नेचुरल फार्मिंग पर आगे बढ़ें।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, नेशनल हेल्थ मिशन के तहत हेल्थ इंफ्रा प्रोजेक्ट की प्रगति के साथ मेडिकल कॉलेज संबंधित अनुदान व नये नर्सिंग कॉलेज खोलने को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के अलावा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।(एएमएपी)