विदेश मंत्रालय ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी।
मंत्रालय ने एक बयान जारी कर हाल ही में थाईलैंड और म्यांमार में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में आकर्षक नौकरियों और सुविधाओं का लालच दिखाकर म्यांमार के कायिन प्रांत के म्यावाडी में बंधक बनाकर अवैध काम करने के लिए मजबूर किए जाने की जानकारी दी है। मंत्रालय ने अपने सभी नागरिकों से इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियां न करने और इसके प्रति सचेत रहने का भी अनुरोध किया है। बयान में कहा गया है कि किसी व्यक्ति को विदेशी रोजगार या अन्य समान प्रलोभन के लिए विदेश ले जाना और ऐसी गतिविधियों में शामिल होना दोनों ही नेपाल सरकार के प्रचलित कानूनों के अनुसार दंडनीय अपराध है।
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि नेपाली नागरिकों को प्रलोभन दिखाकर थाईलैंड के रास्ते म्यांमार ले जाना और उनके पासपोर्ट जब्त कर उनसे 12-12 घंटे लगातार ऑनलाइन ठगी का काम कराए जाने की कई शिकायतें मिली हैं। मंत्रालय ने इस तरह की ठगी में फंसे अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए बैंकॉक तथा यांगुन स्थित अपने दूतावासों को निर्देश दिया है। साथ ही दोनों देशों में एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी करते हुए वहां फंसे नेपाली नागरिकों से दूतावास में संपर्क करने को कहा गया है।(एएमएपी)