पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नए संकटों से घिर गए हैं। इमरान खान की अगुवाई वाली पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर चुनाव के लिए अयोग्य घोषित किए जाने का खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने बुधवार को पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान को नोटिस जारी कर शुक्रवार को पेश होने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर उनकी पार्टी को चुनाव के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है।एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के शीर्ष चुनाव निकाय ने इमरान खान की पार्टी पीटीआई के भीतर लंबे समय से चुनाव नहीं कराए जाने को लेकर नोटिस दिया है। जिसमें इसे लेकर चुनाव आयोग द्वारा पीटीआई अध्यक्ष को पूर्व में दिए गए नोटिस का हवाला देते हुए कहा गया है कि पार्टी के संविधान के मुताबिक पीटीआई के आंतरिक चुनाव 13 जून 2021 में होने वाले थे। चुनाव अधिनियम के तहत निर्धारित समय सीमा के भीतर चुनाव कराने को लेकर पीटीआई को सूचित भी किया गया था लेकिन पार्टी इससे संबंधित कोई दस्तावेज देने में विफल रहा।
चुनाव आयोग ने एक और मौका देते हुए पार्टी के आंतरिक चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पिछले साल मई में अंतिम नोटिस जारी करते हुए 13 जून 2022 की विस्तारित तिथि दी। साथ ही चेतावनी दी गई थी कि आगे किसी भी तरह का समय नहीं दिया जाएगा। नोटिस के बाद पीटीआई ने पार्टी के संशोधित संविधान की प्रति जमा की जिसे चुनाव आयोग ने अपर्याप्त माना। इस मामले में बुधवार को एकबार फिर नोटिस दिए जाने के बाद पूरा मामला सरगर्म हो गया है। इस कार्यवाही से इमरान की अगुवाई वाली पार्टी पीटीआई की चुनावी मान्यता खतरे में आ गई है।(एएमएपी)