‘कंथारपुर महाकाली वड’ के विकास के लिए सरकार ने आवंटित किए 15 करोड़ रुपये।

गांधीनगर ज़िले में दहेगाम तहसील के ‘कंथारपुर महाकाली वड (बरगद)’ परिसर के भूगर्भ में ध्यान-योग केन्द्र विकसित किया जाएगा भूतल सतह से 22 फ़ीट नीचे बनने वाला यह केन्द्र आध्यात्मिक साधना में रुचि रखने वाले साधकों के लिए महत्वपूर्ण स्थान बनेगा। इस परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से आयुर्वेदिक उपचार केन्द्र भी बनेगा।लोकोक्ति के अनुसार कंथारपुर में स्थित बरगद का यह पेड़ 500 वर्ष पुराना है। ‘कंथारपुर महाकाली वड’ के रूप में विख्यात इस बरगद को ‘मिनी कबीर वड’ के रूप में भी जाना जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब राज्य के मुख्यमंत्री थे, तब वर्ष 2006 में उन्होंने इस स्थान को पर्यटन स्थल की सूची में शामिल किया था। उन्होंने 28 अगस्त, 2013 को अपने दौरे के समय इस स्थल को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का संकल्प व्यक्त किया था। गुजरात सरकार ने मई-2021 में लगभग 15 करोड़ रुपये के बजटीय प्रावधान के साथ ‘कंथारपुर महाकाली वड’ विकास प्रकल्प को अधिक गतिशील बनाया। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 10 मई, 2022 को इस स्थल पर पहुंच कर प्रोजेक्ट के कार्यवाही की समीक्षा भी की थी।

‘कंथारपुर वड परिसर’ विकास : प्राचीन स्थल, आधुनिक पहचान

‘कंथारपुर महाकाली वड’ प्रोजेक्ट चरणबद्ध ढंग से चलाया जा रहा है। हाल में बावड़ी (स्टेपवेल) प्रकार के निर्माण का 69 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। पहले चरण में परिसर में ध्यान व योग केन्द्र, आयुर्वेदिक उपचार केन्द्र, संग्रहालय, पाथ-वे, लैंडस्कैपिग जैसी सुविधा विकसित की जा रही हैं। इस प्रोजेक्ट में योग-ध्यान केन्द्र तथा प्रार्थना खंड के संदर्भ में राज्य में योग-विज्ञान के लिए विख्यात लकुलिश योग विश्वविद्यालय के साथ परामर्श किया गया है। गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड (जीपीवाईवीबी) के सचिव आरआर रावल ने बताया कि आगामी द्वितीय चरण में मंदिर का रिनोवेशन, लैंडस्कैपिंग, कम्पाउंड वॉल, लिफ़्ट तथा ब्यूटीफ़िकेशन के कार्य शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बावड़ी (स्टेपवेल) प्रकार की इमारत में संग्रहालय का भी निर्माण किया जाएगा।

नवम्बर, 2024 में प्रोजेक्ट पूरा होगा

योजना के अनुसार यह प्रोजेक्ट नवम्बर-2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। 5 मई, 2021 को शुरू हुए इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण का कामकाज पूरा करने की समयावधि 15 माह रखी गई है। अर्थात् इस प्रोजेक्ट के नवम्बर, 2024 में पूरा होने की आशा है। इस प्रकार वर्ष 2025 के आरंभ में अध्यात्म में रुचि रखने वाले साधकों को गांधीनगर के पास नया साधना केन्द्र प्राप्त हो जाएगा।

कंथारपुर-आध्यात्मिक केन्द्रबिंदु : रावल

गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड (जीपीवाईवीबी) के सचिव आर.आर.रावल कहते हैं, “कंथारपुर महाकाली वड विकास प्रोजेक्ट” में दूसरे चरण में 9 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्य आरंभ किए जा रहे हैं।” कंथारपुर महाकाली वड परिसर को केवल धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में ही नहीं, अपितु आध्यात्मिक केन्द्र के रूप में विकसित करने की दिशा में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। भूमि के गर्भ में 22 फ़ीट गहराई में निर्मित हो रहे ध्यान-केन्द्र की भूमिका देते हुए रावल कहते हैं कि यह केन्द्र साधकों को भौतिक जगत से अलिप्त होने का अवसर प्रदान करेगा और परम शांति की अनुभूति कराएगा।(एएमएपी)