अमरनाथ यात्री भी हो सकते थे निशाना।

सूत्रों का कहना है की एक पॉलिथीन में आईडी को नगरोटा के पंजगराई स्थित हाईवे के सड़क किनारे रखा गया था। इस वारदात के बाद पूरे हाईवे पर अलर्ट कर दिया गया है। देर रात तक जम्मू से नगरोटा तक हाईवे पर कश्मीर आने जाने वाले वाहनों की गहन तलाशी ली गई। सूचना पाकर नगरोटा के डीएसपी अकाश कोहली एसएचओ विश्व प्रताप सिंह और एसपी रूरल राहुल चाड़क भी मौके पर पहुंच गए । इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली गई। रात को करीब 1:30 बजे बम निरोधक दस्ते की मदद से आईडी को नष्ट कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया है। साथ ही इलाके का डंप डाटा भी खंगाला जा रहा है ताकि पता किया जा सके कि इलाके में किस-किस ने मोबाइल से बात की है। इसी इलाके में दो साल पहले भी अमरनाथ यात्रा के दौरान एक आईईडी बरामद की गई थी। उसे भी समय रहते सुरक्षित ढंग से नष्ट कर दिया गया था।(एएमएपी)



