मंदिर का अहसास कराएगा रेलवे स्टेशन
श्रद्धालुओं को अयोध्या रेलवे स्टेशन पर उतरते ही राममंदिर का अहसास होगा। यह स्टेशन खास तौर पर राममंदिर मॉडल के अनुरूप तैयार हो रहा है। 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। अप्रैल 2023 तक यह भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा और यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसी तरह अयोध्या में करीब 1250 करोड़ की लागत से बन रहे श्रीराम हवाई अड्डे का निर्माण भी करीब 80 फीसदी पूरा हो चुका है। रनवे लगभग तैयार है। दिसंबर से यहां हवाई जहाज उड़ान भरने लगेंगे। साथ ही रामनगरी का पर्यटन भी उड़ान भरेगा।
पार्किंग और रास्ते
रामनगरी में पांच स्थानों पर मल्टीलेवल पार्किंग बन रही है। टेढ़ीबाजार व कौशलेश कुंज के पास बन रही तीन पार्किंग लगभग तैयार हैं। मंदिर खुलने से पहले यह पार्किंग भक्तों के लिए उपलब्ध हो जाएगी। कौशलेश कुंज में 4.41 करोड़ से पार्किंग का निर्माण हो रहा है, इसमें 38 दुकानें भी हैं। वहीं जलकल अमानीगंज में 1.3 करोड़ से पार्किंग बन रही है। राममंदिर जाने वाले तीन प्रमुख रास्तों रामजन्मभूमि पथ, भक्तिपथ व रामपथ को तेजी से विकसित किया जा रहा है। इनमें से करीब 100 फीट चौड़ा श्रीरामजन्मभूमि पथ भक्तों के लिए खोल दिया गया है। जबकि 1228 करोड़ से रामपथ अयोध्या से सहादतगंज के पहले फेज का काम दीपोत्सव से पहले पूरा हो जाएगा। साथ ही जन्मभूमि पथ शृंगारहाट से रामजन्मभूमि तक भी दिसंबर तक भक्तों के लिए खुल जाएगा।
जाम की समस्या होगी समाप्त
रामनगरी को जाम से मुक्त बनाने के लिए ओवरब्रिज का जाल बिछाया जा रहा है। शहर में इस समय सात ओवरब्रिज बन रहे हैं। 81.26 करोड़ से फतेहगंज रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज, 89़ 24 करोड़ से दर्शननगर के पास रेलवे ब्रिज बन रहा है। मोहबरा रामजन्मभूमि मार्ग रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण तेजी से चल रहा है। इस ओवरब्रिज से उतरते ही भक्त राममंदिर तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
निखरेंगे प्राचीन मंदिर, कुंडों का होगा सुंदरीकरण
रामनगरी की प्राचीनता के गवाह 37 मंदिरों को भी निखारा जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पर्यटन विभाग इन प्राचीन मंदिरों का सुंदरीकरण करा रहा है। इनमें कई मंदिर ऐसे हैं जो रामनगरी की पौराणिकता बयां करते हैं। दिसंबर तक ये मंदिर अयोध्या का आभा बढ़ाते नजर आएंगे। रामनगरी की पौराणिकता के गवाह व पहचान बताने वाले प्राचीन कुंडों का भी सुंदरीकरण हो रहा है। अब तक 20 कुंडों का सुंदरीकरण किया जा चुका है। गुप्तारघाट पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो चुका है, जबकि सूर्यकुंड की भव्यता देखने के लिए हर रोज भीड़ उमड़ती है।
तेजी से हो रहा काम
अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार का कहना है कि अयोध्या में जनसुविधाओं को तेजी से विकसित किया जा रहा है। पार्किंग, सड़क व शौचालय का काम लगभग 70 फीसदी काम पूरा हो गया। जो बचा है, उसका निर्माण हो रहा है। रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट भी लगभग तैयार है।(एएमएपी)