रेलवे और योगी सरकार ने किया मुआवजा का ऐलान।

रेलेव डिब्बे में खाना पकाए जाने के संकेत
घटनास्थल पर एक एलपीजी सिलेंडर और बर्तन मिले हैं जिससे डिब्बे में खाना पकाए जाने के पर्याप्त संकेत मिले हैं। मालूम हो कि कोई भी व्यक्ति आईआरसीटीसी के पोर्टल का इस्तेमाल करके प्राइवेट पार्टी कोच बुक कर सकता है, लेकिन उसे डिब्बे में गैस सिलेंडर या कोई ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होती है। इस कोच का इस्तेमाल केवल यात्रा उद्देश्य के लिए किया जा सकता है। साथ ही यात्रियों के ट्रेन में चढ़ने से पहले ठीक ढंग से जांच करने का भी प्रावधान है। रेलवे की गाइडलाइन व नियमों का पालन करने का सख्त निर्देश है।
मृतकों के परिवार को 15 लाख रुपए मुआवजा
मृतकों के परिवार को कुल 15 लाख मुआवजे का ऐलान हुआ है। जिनमें रेलवे 10 लाख, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन 3 लाख और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 लाख रुपए का ऐलान किया। सीएम योगी के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह ने घायलों के इलाज और अन्य कामों के लिए कमान संभाली। सीएम योगी ने स्थानीय अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यूपी के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।(एएमएपी)



