समाजवादी पार्टी भी मध्य प्रदेश में अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रही है। वर्ष 2018 के चुनाव में पार्टी ने 52 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, हालांकि उसे सिर्फ एक सीट मिली थी। वर्ष 2013 में पार्टी ने 164 सीट पर किस्मत आजमाई थी, पर पार्टी किसी भी सीट पर जीत दर्ज करने में विफल रही थी।

वर्ष 2018 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 85 सीट, मध्य प्रदेश में 208 सीट, राजस्थान में 142 सीट और तेलंगाना में 41 सीट पर अपनी किस्मत आजमाई थी। पर पार्टी किसी राज्य में कोई सीट जीतने में विफल रही थी। हालांकि, 2018 के चुनाव में रालोद ने राजस्थान में एक सीट जीती थी।
कांग्रेस बहुत फिक्रमंद नहीं
इंडिया घटकदलों के विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने को लेकर कांग्रेस बहुत फिक्रमंद नहीं है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुताबिक, इंडिया गठबंधन विधानसभा चुनाव नहीं बल्कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए है। विधानसभा के लिए होता, तो पार्टी से उन्हें संकेत मिल जाता। पार्टी रणनीतिकार मानते हैं कि इंडिया गठबंधन के घटकदल भले ही एक-दूसरे के सामने चुनाव लड़ें, पर इस बार उनके हमलों पर पहले जैसी राजनीतिक धार नहीं होगी। इसके साथ पांच में से तीन राज्यों में कांग्रेस भाजपा से सीधा मुकाबला कर रही है। इसलिए, किसी दूसरी पार्टी के लिए गुंजाइश कम है।(एएमएपी)



